विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा के जीतते ही दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा गलत है। भाजपा के जीतने के बाद से दिल्ली मेट्रो के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
9 फरवरी 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए का बताकर एक ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा है, “दिल्ली में बिपता शुरू हो गई है मेट्रो का किराया बढ़ा दिया बीजेपी ने।। नई दिल्ली सरकार का नया तोहफ़ा।”
ऐसे ही एक अन्य एक्स पोस्ट (आर्काइव) में लिखा है, “दिल्ली में भाजपा के जीतते ही दिल्ली वालों के अच्छे दिन शुरू हो गए दिल्ली मेट्रो के किराया में बढ़ोतरी कर दी गई है पहले जो अधिकतम किराया ₹50 था बढ़कर अब ₹90 हो गया। बधाई हो दिल्ली वालों भाजपा की जीत की पहली सौगात स्वीकार करें।”

पढ़ें: बिहार में शराब तस्करी करते पकड़े गए मौलाना? शेयर हो रहे वीडियो का यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करे कि विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया है।
हालाँकि, इस दौरान हमने पाया कि बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिश पर शनिवार 8 फरवरी को किराये में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणाा की है। 9 फरवरी 2025 को हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि किराये की यह बढ़ोतरी रविवार से लागू होगी।
बीएमआरसीएल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भीड़भाड़ और सामान्य समय के लिए अलग-अलग किराया भी पेश किया गया है। अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है। इस जानकारी पर प्रकाशित आज तक और द प्रिंट की रिपोर्ट्स यहाँ पढ़ें।

जांच में आगे हमने दावे के साथ शेयर किये गए ग्राफ़िक को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह ग्राफ़िक हमें 10 अक्टूबर 2017 को नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में नजर आया। यह रिपोर्ट अक्टूबर 2017 में दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराये से संबंधित जानकारी पर प्रकाशित की गई थी। मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि वर्ष 2017 में दिल्ली मेट्रो के किराये में हुई बढ़ोतरी के आंकड़ों को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

ज्यादा जानकारी के लिए हमने डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। यहां भी दिल्ली मेट्रो के किराये में हुई बढ़ोतरी से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी गई है।
जांच के दौरान हमने पाया कि दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वायरल दावे का खंडन करते हुए पोस्ट किया है। 12 फरवरी 2025 को किये गए पोस्ट (आर्काइव) में दिल्ली मेट्रो ने लिखा है, (अनुवादित)“यह कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन किया गया है। दिल्ली मेट्रो के किराए को केवल एक स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति द्वारा संशोधित किया जा सकता है, जिसे सरकार द्वारा नामित किया जाता है। वर्तमान में किसी किराया निर्धारण समिति के गठन का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।”

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी किए जाने का दावा फ़र्ज़ी है।
Sources:
Report published by Hindustan on 9th February, 2025.
Report published by Navbharat Times on 10th October, 2017.
X post by DMRC, dated 12th February, 2025.
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z