कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पीएम मोदी ने देश में 72 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हुई, जिसमें पीएम बिना बालों और दाढ़ी-मूछों के नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा, बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो छाया रहा। इसी तरह बीते हफ्ते न्यूज़चेकर ने कई और फर्जी खबरों का फैक्ट चेक किया है, जिन्हें इस लेख में पढ़ा जा सकता है।

मां के निधन के बाद मुंडन से जोड़ते हुए वायरल हुई पीएम मोदी की फर्जी तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हुई, जिसमें पीएम बिना बालों और दाढ़ी-मूछों के नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा है कि हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पीएम मोदी ने मां के निधन के बाद मुंडन कराया। लेकिन हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

देश में 72 घंटे के लॉकडाउन लगने का फर्जी दावा हुआ वायरल
कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में 72 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह दावा व्हाट्सऐप्प समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया गया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

भगवा रंग की हील्स पहने दीपिका पादुकोण की ये फोटो तीन साल से ज्यादा पुरानी है, ‘पठान’ विवाद से जोड़कर हो रही है वायरल
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक फोटो जमकर वायरल हुई, जिसमें वह पैरों में नारंगी रंग की हील्स पहने नजर आ रही हैं। फोटो को हाल फिलहाल का बताकर तंज करते हुए दावा किया गया कि दीपिका ‘पठान’ का बहिष्कार रहे लोगों को जलाने से बाज नहीं आ रही हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पांच साल पहले हुई सड़क दुर्घटना का वीडियो इंदौर का बताकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यह वीडियो इंदौर में घने कोहरे के कारण हुए एक्सीडेंट का है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

भगवान कृष्ण के दिल की नहीं है ये तस्वीर, मान्यता को गलत फोटो के साथ किया जा रहा है शेयर
सोशल मीडिया पर लकड़ी से बने हुए मानव दिल की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई। दावा किया गया कि तस्वीर भगवान कृष्ण के दिल की है। साथ में कहा गया कि यह दिल भगवान जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और आज भी धड़क रहा है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in