Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
वीडियो में आजतक की एंकर नवजोत रंधावा मेदांता हॉस्पिटल के एमडी नरेश त्रेहन की मौत की खबर दे रही हैं.
असल वीडियो में नवजोत रंधावा साल 2021 में आजतक के एंकर रोहित सरदाना के निधन की खबर दे रही थीं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें आजतक की न्यूज एंकर नवजोत रंधावा मेदांता हॉस्पिटल के एमडी नरेश त्रेहन की मौत की खबर पढ़ती नजर आ रही हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में नवजोत रंधावा साल 2021 में आजतक के एंकर रोहित सरदाना के निधन की खबर दे रही थीं. वहीं, नरेश त्रेहन के कार्यालय ने भी उनकी मौत की खबर को गलत बताया है.
वायरल वीडियो में आजतक एंकर नवजोत रंधावा यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि “दवाई कंपनियों ने डायबिटीज का इलाज खोजने वाले डॉ नरेश त्रेहन की हत्या कर दी है. डॉ नरेश त्रेहन ने बेकिंग सोडा जैसे घरेलू नुस्खे से डायबिटीज ख़त्म होने वाला इलाज खोज निकाला था. लेकिन दवाई कंपनियों को यह मंजूर नहीं था”. वीडियो में आगे वह कहती हैं कि उन्होंने अपनी मौत से एक दिन पहले अपना एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.

आगे के वीडियो में डॉ नरेश त्रेहन भी दिखाई देते हैं. इस दौरान वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “हर दिन दवाई कंपनियां मुझे धमकाती हैं, ताकि इस साधारण दवाई का रहस्य मैं जनता से साझा न कर सकूं. अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो मतलब मैं जीवित नहीं हूं”. आगे वीडियो में वे उस नुस्खे के बारे में बताते हुए कहते हैं कि यह एक साधारण सा घटक है, जिससे मधुमेह का इलाज किया जा सकता है. इस दौरान वे अधिक जानकारी के लिए वीडियो के साथ मौजूद लिंक पर क्लिक करने के लिए भी कहते हैं.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले एंकर नवजोत रंधावा वाले हिस्से को खंगाला. कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर 30 अप्रैल, 2021 को आजतक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो मिला.

इस वीडियो में एंकर नवजोत रंधावा रोते हुए आजतक के एंकर रहे रोहित सरदाना के निधन की खबर दे रहीं थीं. एंकर रोहित सरदाना की साल 2021 में हृदयगति रूकने से मौत हो गई थी. हालांकि, इस पूरे वीडियो में उन्होंने कहीं भी डायबिटीज या डॉ नरेश त्रेहन का ज़िक्र नहीं किया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा इसी वीडियो रिपोर्ट से लिया गया है, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीरों से समझ सकते हैं.

इसके बाद हमने वीडियो में मौजूद नरेश त्रेहन वाले हिस्से की भी पड़ताल की. रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब अकाउंट से 1 जून 2022 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल क्लिप वाले दृश्यों को देखा जा सकता है.

हालांकि, इस वीडियो में मेदांता हॉस्पिटल के एमडी डॉ नरेश त्रेहन, गायक केके की मौत के बाद हृदय रोग से लोगों को बचने की सलाह दे रहे थे. इस वीडियो में उन्होंने कहीं भी वायरल क्लिप में मौजूद बातों को नहीं कहा है.
जांच में हमने नरेश त्रेहन के कार्यालय से भी संपर्क किया. उनके कार्यालय में जीएम के पद पर कार्यरत जुगल शर्मा ने डॉ नरेश त्रेहन की मौत की खबर को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि पहले भी कई लोग इस तरह का फर्जी दावा कर चुके हैं.
हमने अपनी जांच में वीडियो में मौजूद नवजोत रंधावा और नरेश त्रेहन के उस कथित ऑडियो के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की, कि क्या यह एआई जेनरेटेड है. मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, उन्होंने दोनों ऑडियो को अलग-अलग एआई टूल से जांचा तो ऑडियो के एआई जेनरेटेड होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले.
हालांकि, हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. यह नवजोत रंधावा और नरेश त्रेहन के अलग-अलग वीडियो को मिलाकर तैयार किया गया है. साथ ही डॉ नरेश त्रेहन के मौत की खबर फर्जी है.
Our Sources
Video Report by AAJ TAK on 30th April 2021
Video Report by India Today on 1st June 2022
Telephonic Conversation with Dr Naresh Trehan Office
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025