Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपने पोस्टर में झाड़ू की जगह अपशब्द लिखा गया.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ओपिनियन पोल और राजनीतिक जानकारों की मानें तो पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अन्य राज्यों की तुलना में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
जैसा कि Newschecker अपनी पड़तालों के माध्यम से अपने पाठकों को बताता आ रहा है कि चुनावों के समय फेक न्यूज़ की एक बड़ी खेप सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है. Newschecker द्वारा साल 2021 में जांचे गए दावों को लेकर प्रकाशित हमारी विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपने पोस्टर में झाड़ू की जगह अपशब्द लिखा गया.
आम आदमी पार्टी द्वारा अपने पोस्टर में झाड़ू की जगह अपशब्द लिखने के नाम पर शेयर की जा रही तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर साल 2019 से ही सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
It’s õûr Craze BeCaúßé ThìS ìß My PãGe”. नामक फेसबुक पेज द्वारा यही तस्वीर 12 मार्च, 2019 को शेयर की गई थी.
Zee News Global Fans नामक एक फेसबुक पेज द्वारा 5 मार्च, 2019 को यही तस्वीर शेयर की गई थी.
कुछ कीवर्ड्स की सहायता से ट्विटर सर्च करने पर हमें Zeeshan Rashidi नामक ट्विटर यूजर द्वारा 11 मार्च, 2019 को शेयर किये गए ट्वीट में वायरल तस्वीर का असल वर्जन प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट में इसी विषय पर Alt News द्वारा प्रकाशित फैक्ट चेक रिपोर्ट का लिंक भी शेयर किया गया है.
Newschecker द्वारा वायरल तस्वीर तथा असल तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में “भाजपा को हराना चाहते हैं? तो झाड़ू को ही वोट दें” लिखा हुआ है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपने पोस्टर में झाड़ू की जगह अपशब्द लिखने के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर एडिटेड है. आम आदमी पार्टी के असली पोस्टर में “भाजपा को हराना चाहते हैं? तो झाड़ू को ही वोट दें” लिखा हुआ है.
Social Media Posts
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 25, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025