Fact Check
क्या आमिर खान ने कहा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म फ्लॉप हो गई? फर्जी है यह दावा
Claim
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में आमिर खान कह रहे हैं कि ज्यादातर लोगों को उनकी फिल्म पसंद नहीं आई और वे इसके फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हैं। दावा किया जा रहा है कि आमिर ने ये बयान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दिया है।

Fact
दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। हमें वीडियो के ऊपर दाईं तरफ ‘हिंदी Rush’ लिखा नज़र आया। इसके बाद हमने ‘Hindi Rush’ के यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें इस चैनल पर 27 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है ‘आमिर खान ने Thugs of Hindostan के फ्लॉप होने पर मांगी माफी।’ वीडियो में 30वें सेकेंड से सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
खोजने पर हमें अमर उजाला द्वारा 27 नवंबर 2018 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए दर्शकों से माफ़ी मांगी है। बतौर रिपोर्ट, उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों को फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पसंद नहीं आई और इसके लिए वे माफ़ी मांगते हैं क्योंकि वे लोगोंं को एंटरटेन कर पाने में असमर्थ रहे।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि आमिर खान के चार साल पुराने बयान को उनकी हालिया फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जोड़कर गलत दावा किया जा रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in