Fact Check
फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि असहिष्णुता की बात करने वाले आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव तलाक के बाद अब बिना डर के अकेले बांद्रा में घूम रही हैं.

Fact
साल 2015 में रामनाथ गोयनका अवार्ड्स के दौरान आयोजित एक चर्चा में The Indian Express ग्रुप के Executive Director अनंत गोयनका से बात करते हुए आमिर खान ने यह बयान दिया था कि देश में भय, असुरक्षा और असहिष्णुता का माहौल है. किरण और वह अपनी पूरी जिंदगी भारत में जी रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने कहा क्या हमें भारत छोड़ देना चाहिए? आमिर के इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद हो गया था. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स हास्य के संदर्भ में एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि असहिष्णुता की बात करने वाले आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव, तलाक के बाद अब बिना डर के अकेले बांद्रा में घूम रही हैं. यह दावा ट्विटर तथा फेसबुक पर भी खासा शेयर किया जा रहा है. तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Bollywood Tadka नामक वेबसाइट द्वारा 27 सितंबर, 2019 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर तथा इससे मिलते जुलती कई अन्य तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी गई है कि प्रोड्यूसर किरण राव बिना मेकअप के बांद्रा में पैदल घूमती देखी गई थीं.

ट्विटर एडवांस्ड सर्च की सहायता से हमें पंजाब केसरी द्वारा 22 सितंबर, 2019 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें Bollywood Tadka द्वारा प्रकाशित उपरोक्त लेख के साथ-साथ वायरल तस्वीर भी मौजूद है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा तलाक के बाद बिना डर के अकेले घूमने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि आमिर खान और किरण राव का तलाक साल 2021 में हुआ था.
Result: Missing Context
Our Sources
Article published by Bollywood Tadka on 22 September, 2019
Tweet shared by Punjab Kesari on 22 September, 2019
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in