Fact Check
क्या आमिर खान ने ‘सितारे ज़मीन पर’ की आधी कमाई गाजा पीड़ितों को दान करने की घोषणा की है?
Claim
आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' की आधी कमाई गाजा पीड़ितों को दान करने की घोषणा की.
Fact
न्यूज़24 का वायरल ग्राफ़िक फ़ेक है. आमिर खान की मैनेजर ने पुष्टि की है कि अभिनेता ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.
हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़24 का एक ग्राफ़िक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा गाजा पीड़ितों को दान करने की घोषणा की है. इस कथित ग्राफ़िक को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूज़र्स आमिर खान की तीखी आलोचना कर रहे हैं और उनकी फ़िल्म का बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.
हालांकि, जांच में हमने पाया कि न्यूज़24 के नाम पर वायरल हुआ यह ग्राफिक फ़ेक है. आमिर खान ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
एक्स पर एक यूज़र ने ग्राफ़िक पोस्ट करते हुए लिखा, “ये वही आमिर ख़ान है – जिसको २ साल पहले भारत में डर लगता था. ये इस्लामिक जिहाद समर्थक है । इसका बॉयकॉट करना जरूरी है. लेकिन कानून के दायरे में रह कर. #BoycottSitaareZameenPar”. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में राहुल गांधी को दिखाती यह तस्वीर एआई जनरेटेड है

गौरतलब है कि जब आमिर की फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, उसी दिन सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की अपील वाले हैशटैग्स के साथ बड़े पैमाने पर उनके ख़िलाफ़ एक अभियान चलाया गया था. इससे पहले, उनकी पिछली फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज़ के दौरान भी इसी तरह की बॉयकॉट मुहिम देखी गई थी.
Fact Check/Verification
वायरल न्यूज़24 ग्राफ़िक को देखकर ही इसके फ़ेक होने के संकेत मिलते हैं- जैसे कि इसका फ़ॉन्ट और एलाइनमेंट न्यूज़24 के असली ग्राफ़िक्स से मेल नहीं खाता. इसके बावजूद, हमने न्यूज़24 के सोशल मीडिया और वेबसाइट की जांच की, लेकिन ऐसी कोई ख़बर या ग्राफ़िक नहीं मिला जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो.
जांच में सामने आया कि न्यूज़24 आमतौर पर बोल्ड फॉन्ट का इस्तेमाल करता है, और उसके ग्राफ़िक्स में लाल व काले रंग का संयोजन देखा जाता है. वहीं, वायरल ग्राफ़िक में यह विशेषता नहीं दिखती. इसके अलावा, जब न्यूज़24 किसी हस्ती का बयान अपने ग्राफ़िक्स में दिखाता है, तो साथ में उस व्यक्ति की तस्वीर भी लगाई जाती है, जोकि वायरल ग्राफ़िक में मौजूद नहीं है.

न्यूज़24 के एग्जीक्यूटिव एडिटर और सोशल मीडिया हेड, मानक गुप्ता ने न्यूज़चेकर को बताया कि वायरल ग्राफ़िक फ़ेक है और चैनल ने ऐसी कोई ख़बर प्रकाशित नहीं की. उन्होंने भी ग्राफ़िक में मौजूद उन्हीं विसंगतियों की ओर इशारा किया, जिनका ज़िक्र हम पहले कर चुके हैं.
इसके अलावा, हमें वायरल ग्राफ़िक में किए गए दावे की पुष्टि करने वाली कोई अन्य रिपोर्ट नहीं मिली, और न ही ऐसा कोई ज़िक्र आमिर खान प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पर मिलता है.
हमने आमिर खान की मैनेजर रोहिणी से संपर्क किया, और पूछा कि क्या आमिर ने अपनी फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की कमाई का 50 प्रतिशत गाजा पीड़ितों को दान देने का कोई बयान दिया है. उन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘पूरी तरह से फ़ेक न्यूज़’ बताया.
Conclusion
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि न्यूज़24 का वायरल ग्राफ़िक फ़ेक है और आमिर खान ने वायरल दावे जैसा कोई ऐलान भी नहीं किया है.
Sources
Self Assessment
Telephonic Conversation with Manak Gupta and Team Amir Khan
News24