सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि अब देश में दोपहिया वाहनों को भी टोल टैक्स देना होगा। ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर भी कई दावे तेजी से वायरल हुए। एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि ईरान ने अमेरिकी बी-2 बमवर्षक विमान को मार गिराया। फिल्म अभिनेता आमिर खान को लेकर एक दावा कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा तेजी से शेयर किया गया। पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की आधी कमाई गाजा पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया है। इसके अलावा, एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि एक मुस्लिम व्यक्ति अपनी हिंदू पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल हुए। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।
इजरायली संसद में मारपीट का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो जॉर्जिया का है

क्या 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों को भी देना होगा टोल टैक्स?
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों को भी टोल टैक्स देना पड़ेगा। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या ईरान ने अमेरिका के B2 बमवर्षक विमान को मार गिराया?
एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि ईरान ने अमेरिका के B2 बमवर्षक विमान को मार गिराया है। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या आमिर खान ने फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की आधी कमाई गाजा पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया है?
एक पोस्ट को शेयर कर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अभिनेता आमिर खान ने फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की आधी कमाई गाजा पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल हुए राहुल गांधी?
एक तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल हुए। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर AI जेनरेटेड है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

महिला की पिटाई करते व्यक्ति का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
एक महिला के साथ मारपीट करते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया गया कि मुस्लिम पति अपनी हिंदू पत्नी से मारपीट कर रहा है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।