Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता की पिटाई कर दी.
Fact
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता की पिटाई के दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker ने 17 जून, 2021 को इस दावे की पड़ताल की थी. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति आप नेता संजय सिंह नहीं, बल्कि दिवंगत बीजेपी नेता शरद त्रिपाठी हैं. शरद त्रिपाठी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की संतकबीर नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले मार्च महीने का है, जब एक बैठक के दौरान किसी परियोजना के शिलान्यास को लेकर मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह तथा तत्कालीन सांसद शरद त्रिपाठी के बीच हाथापाई हुई थी. आज तक, जनसत्ता तथा पत्रिका समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस घटना को लेकर लेख प्रकाशित किया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता की पिटाई करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति असल में दिवंगत भाजपा नेता शरद त्रिपाठी हैं, जिन्होंने साल 2019 में एक बैठक के दौरान मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह की जूते से पिटाई कर दी थी.
Result: Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]