Authors
Claim
ABP न्यूज का एक ग्राफिक प्लेट शेयर कर दावा किया गया कि राहुल गांधी ने अपने पूर्वजों और खुद को मुसलमान बताया है। पोस्ट में यह भी लिखा है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी कहा है।
Fact
WhatsApp पर राहुल गांधी को लेकर शेयर हो रहा यह ग्राफिक प्लेट पूर्व में भी कई बार वायरल हुआ था। उस समय Newschecker ने इस दावे की पड़ताल की थी। हमारी पड़ताल में पता चला था कि ABP का यह स्क्रीनशॉट फर्जी है। पड़ताल के दौरान हमें समाचार संस्था ABP के ट्विटर हैंडल से साल 2018 में शेयर किया गया एक ट्वीट मिला था। इस ट्वीट के जरिए ABP ने राहुल गांधी के बयान का बताकर शेयर किए जा रहे ग्राफिक प्लेट को फर्जी बताया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह पता चलता है कि एक बार फिर से राहुल गांधी के बयान का बताकर ABP न्यूज का फर्जी ग्राफ़िक प्लेट शेयर किया जा रहा है।
Result- False
Our Sources
ABP Tweet Post On Nov 12, 2018