Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के अनुसार मनोज तिवारी अपनी सीट हार सकते हैं.
Fact
नहीं, वायरल ग्राफिक्स एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज का एक कथित ग्राफिक्स काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मौजूद ओपिनियन पोल में यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है और इंडिया गठबंधन को एनडीए से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक्स एडिटेड है. असल ग्राफिक्स में मनोज तिवारी को ठीक ठाक अंतर से आगे बताया गया है. वहीं एनडीए गठबंधन को इंडिया गठबंधन से काफी आगे दिखाया गया है.
गौरतलब है कि 26 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. इन सभी सीटों पर चुनावी फैसला 4 जून को आएगा. हालांकि वर्तमान में सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस वाले इंडिया गठबंधन एवं भाजपा के बीच है.
वायरल ग्राफिक्स में नीचे एबीपी न्यूज का लोगो मौजूद है. इस ओपिनियन पोल में एनडीए को 232-253 सीटें और इंडिया गठबंधन को 258-286 सीटें मिलने एवं अन्य को 35-65 सीटें दी गई हैं. सबसे नीचे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों का ओपिनियन पोल दिया गया है. इसके अलावा बीच में मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ यह लिखा हुआ है कि “उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में”.
यह ग्राफिक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भी वायरल है.

Newschecker ने वायरल ग्राफिक्स की पड़ताल के लिए कीफ्रेम की मदद रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें एबीपी न्यूज के फेसबुक अकाउंट से 26 दिसंबर 2023 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला.

करीब 9 मिनट के इस वीडियो में 3 मिनट पर हमें मनोज तिवारी वाला वह हिस्सा मिला. हालांकि, इस ग्राफिक्स में मनोज तिवारी को उत्तर पूर्व दिल्ली से “ठीक ठाक अंतर से आगे” बताया गया था. इतना ही नहीं हमने यह भी पाया कि असल ग्राफिक्स में एनडीए को 295-335 और इंडिया गठबंधन को 165-205 सीटें दी गई थी.

इसके अलावा, उत्तर भारत में एनडीए को 150-160 और इंडिया गठबंधन को 20-30 सीटें दी गई थी. आप ये अंतर ऊपर मौजूद तस्वीर में भी देख सकते हैं.
इसके अलावा, हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से भी 26 दिसंबर 2023 को अपलोड किए गया वीडियो मिला. इस वीडियो में भी मनोज तिवारी को ठीक ठाक अंतर से आगे बताया गया था. इतना नहीं इस ग्राफिक्स में भी वह सब आंकड़े मौजूद था, जिसका ज़िक्र ऊपर किया गया है.

खोजने नपर हमें एबीपी न्यूज के X अकाउंट से भी 27 मई 2024 को किया गया पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल ग्राफिक्स को फर्जी बताते हुए लिखा था, “सोशल मीडिया पर ओपिनियन पोल को लेकर abp न्यूज़ का Fake Screenshot वायरल हो रहा है. ऐसी खबर ABP News पर प्रसारित नहीं की गई है”.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि एबीपी न्यूज के नाम पर वायरल हुआ ये ग्राफिक एडिटेड है.
Our Sources
Video uploaded by ABP fb account on 26th Dec 2023
Video uploaded by ABP YT account on 26th Dec 2023
Tweet by ABP X account on 27th May 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Vasudha Beri
November 8, 2025
Salman
October 24, 2025
Runjay Kumar
September 30, 2025