सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि ABP News द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में BSP की 185 सीटें आ रही हैं.

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जैसे-जैसे सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही चुनावों से संबंधित फेक न्यूज़ में भी बढ़ावा हो रहा है. Newschecker द्वारा हाल ही में BSP अध्यक्ष Mayawati द्वारा सपा को हराने के लिए, भाजपा से हाथ मिलाने की बात कहे जाने को लेकर शेयर किये जा रहे एक दावे का फैक्ट चेक किया गया है.
विभिन्न चुनावी सर्वेक्षणों के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी, जो कि 2007 में सत्ता में आ चुकी है, इस बार के चुनावों में उतनी मजबूत नजर नही आ रही है. हालांकि, अभी चुनावों की घोषणा नही हुई है ऐसे मे इन सर्वेक्षणों का असलियत की कठौती पर खरा उतरना अभी बाकी है.
चुनावों से जुड़ी चर्चा परिचर्चा के इस क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि ABP News द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में BSP की 185 सीटें आ रही हैं.

इस संबंध में Newschecker के कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.

Fact Check/Verification
ABP News द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में BSP की 185 सीटें आने के नाम पर, शेयर की जा रही इस तस्वीर को गूगल पर ढूंढा.

इस प्रक्रिया में हमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती एक अन्य तस्वीर के साथ 18 मार्च, 2016 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ.

ABP News द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में BSP की 185 सीटें आने के नाम पर शेयर किया गया 2016 का सर्वे
‘ABP News Nielsen के सर्वे में BSP को 185 सीटें’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर, हमें ABP News द्वारा 16 मार्च, 2016 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ.

ABP News द्वारा प्रकाशित उक्त यूट्यूब वीडियो को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि ABP News-Nielsen ने यह सर्वे 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए किया था.
बता दें कि ABP News ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए C Voter के साथ मिलकर सर्वे किया है जिसके परिणाम यहां देखे जा सकते हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ABP News द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में BSP की 185 सीटें आने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में ABP News-Nielsen द्वारा यह सर्वे साल 2016 में किया गया था जो कि उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों को लेकर था.
Result: Misplaced Context
Our Sources
ABP News: https://www.youtube.com/watch?v=AIFJg_YV09Y
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]