Fact Check
अभिनेता एजाज़ खान ने हिंदुओं के लिए नहीं लिखे अपशब्द, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्ज़ी दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फिल्म अभिनेता एजाज़ खान के नाम से एक बयान बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि,
“हिंदू चाहे जितने भी राम मंदिर बना लें, कश्मीर से 370 हटा दें, बुलेट ट्रेन दौड़ा लें और जीडीपी बढ़ा लें। 10 साल बाद सब कुछ मुसलमानों का ही होगा क्योंकि हमारी जनसंख्या विस्फोट से भारत इस्लामी मुल्क बन रहा है- इजाज़ खान।”
फेसबुक पर इस दावे को अब तक 19 हजार लोगों द्वारा शेयर किया गया है और 6 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालना आरंभ किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने अभिनेता एजाज़ खान का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित एक ट्वीट मिला जिसको नीचे देखा जा सकता है।
ट्वीट में एजाज़ खान द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि मेरे हिंदू भाई मुझसे नफ़रत करें। सोशल मीडिया पर कुछ लोग प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। उन्होंने वरसोवा पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज कराई है।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अभिनेता एजाज़ खान के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि एजाज़ ने हिंदूओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर उनके नाम से हिन्दुओं के लिए भड़काऊ बयान शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Twitter Search https://twitter.com/AjazkhanActor/status/1292627181474992128
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in