Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो है.
2 सितंबर को दोपहर 12 बजे के करीब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Actor Siddharth Shukla) की मृत्यु की खबर ने उनके प्रसंशकों को झकझोर कर रख दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्ट अटैक से 40 साल के अभिनेता का निधन हो गया. मुंबई स्थित कूपर अस्पताल के डॉ सुखदेवे ने Indian Express को बताया कि अभिनेता को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था.
Bigg Boss के 13वें सीजन के विजेता रहे Actor Siddharth Shukla के असामयिक निधन के बाद ना सिर्फ बॉलीवुड से जुड़े लोग बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना दुख व्यक्त कर रहें हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि यह अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो है. वायरल वीडियो में सीढ़ियों पर बैठे युवक को हृदयाघात की स्थिति में असहज महसूस करते देखा जा सकता है.
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो बताकर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा. इसके बाद हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा जहां हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो NewsFirst Kannada तथा savikannada नामक कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी मौजूद है.
गौरतलब है कि NewsFirst Kannada तथा savikannada दोनों ही प्रकाशनों ने ही वीडियो को बैंगलोर के बनशंकरी का बताया है तथा दोनों ही प्रकाशनों ने अपने लेखों में Actor Siddharth Shukla का कोई जिक्र नहीं किया है.
इन रिपोर्ट्स की सहायता से हमने “bangalore man dies of heart attack cctv footage” कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. जहां हमें वायरल वीडियो FLstudio Kannada नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित मिला. बता दें कि 31 अगस्त को प्रकाशित इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, young man 30 years old died after gym workout in Bangalore – CCTV footage live death heart attack
CCTV फुटेज के अनुसार वायरल वीडियो 25 अगस्त 2021 को रिकॉर्ड किया गया था. जबकि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ है.
वायरल वीडियो को 1 सितंबर, 2021 को शेयर करने वाले ट्विटर यूज़र Arun Deshpande ने भी वीडियो को सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो नहीं बल्कि बैंगलोर के एक 33 वर्षीय युवक का बताया है.
हमने इससे पहले दिवंगत अभिनेताओं दिलीप कुमार, सुशांत सिंह राजपूत, पत्रकार रोहित सरदाना के आखिरी समय के नाम पर शेयर किये वीडियो का भी फैक्ट चेक किया है.
इस प्रकार हमारी में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो नहीं है तथा बैंगलोर के एक युवक के वीडियो को Actor Siddharth Shukla का बताकर शेयर किया गया.
YouTube video by FLstudio Kannada
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
September 23, 2020
Neha Verma
August 22, 2020
Neha Verma
September 11, 2020