Fact Check
अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश का बताकर वायरल हुआ लेबनान का पुराना वीडियो
Claim
यह अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश का सीसीटीवी फुटेज है.
Fact
नहीं, वीडियो लेबनान का है.
सोशल मीडिया एक धमाके का सीसीटीवी फुटेज इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर हुए फ्लाइट क्रैश का सीसीटीवी फुटेज है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अहमदाबाद का नहीं, बल्कि लेबनान के एक हॉस्पिटल पर काफी समय पहले हुए अटैक का है.
बीते 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई. यह बोईंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे के रनवे से सिर्फ 1.5 किलोमीटर पर बीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल बिल्डिंग पर जाकर गिर गया. विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में भी 34 लोगों के मौत की खबर है.
वायरल वीडियो करीब 15 सेकेंड का है, जिसमें एक कार पार्किंग और उसके बाद बिल्डिंग के अंदर अलग-अलग रूम में धमाका होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद लोग बचने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “अहमदाबाद प्लेन हादसा लाइव तस्वीरें हॉस्टल के अंदर बाहर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने आसपास का सब इलाका कांप उठा”.

Fact Check/Verification
अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश का सीसीटीवी फुटेज बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा. इस दौरान हमें वीडियो में दाईं ओर नीचे की तरफ “RaghebHarbUniversityHospital” लिखा हुआ दिखाई दिया.

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें लेबनान के तौल शहर में मौजूद शेख राघेब हॉस्पिटल का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला और इसी अकाउंट पर हमें 5 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला, जिसके शुरूआती हिस्सों में ही वायरल वीडियो मौजूद था. हालांकि, वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में कोई खास जानकारी नहीं दी गई थी.

इसी दौरान हमें शेख राघेब हॉस्पिटल के फेसबुक अकाउंट से भी 5 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया 2 मिनट 43 सेकेंड का यह वीडियो मिला, जिसके शुरूआती हिस्सों में वायरल वीडियो मौजूद था.

इस वीडियो के साथ मौजूद अरबी कैप्शन में लिखा हुआ था, जिसका हिंदी अनुवाद है “अपराधी संस्था लोगों के ठीक होने की उम्मीद को चकनाचूर करना चाहती थी, लेकिन शेख राघेब हर्ब अस्पताल का भगवान ने साथ दिया. अस्पताल अपने पुराने गौरव पर लौट आया है, और हम पूरी ताकत से आपकी सेवा में लगे रहेंगे”.
हालांकि, इस दौरान हमने यह पता करने की कोशिश की कि यह सीसीटीवी फुटेज कब का है, तो हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया था कि शेख राघेब हॉस्पिटल और आसपास के इलाकों को 2024-2025 के बीच इजरायल की तरफ किए गए हमलों में कई बार नुकसान पहुंचा था.


इसके अलावा हमने गूगल मैप्स पर मौजूद शेख राघेब हॉस्पिटल की तस्वीरों का मिलान, वीडियो वाले दृश्यों से किया तो पाया कि यह लेबनान के शेख राघेब हॉस्पिटल के पास का ही दृश्य है.

हमने अपनी जांच में अरब फैक्ट-चेकर्स नेटवर्क(AFCN) की मदद से शेख राघेब हॉस्पिटल से भी संपर्क किया. शेख राघेब हॉस्पिटल की एक नर्स ने AFCN को बताया कि वीडियो में दिख रहे दृश्य 23 नवंबर 2024 और बेरूत समयानुसार दोपहर 3 बजे के हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश का सीसीटीवी फुटेज होने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में लेबनान के शेख राघेब हॉस्पिटल के पास हुए हमले का है.
इस लेख को शेख राघेब हॉस्पिटल से मिली सूचना के आधार पर 20 जून को अपडेट किया गया है.
Our Sources
Video Shared by shaikh ragheb harb university hospital instagram and facebook accounts on 5th Feb 2025
Inputs from AFCN
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z