Fact Check
क्या अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को गिरफ़्तार कर लिया गया है? यहाँ जानें सच
Claim
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश को घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है।
Claim
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश को घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।
पढ़ें: बिहार के सरकारी ‘स्कूल टीचर का पकड़ौआ विवाह’ बताकर शेयर हो रहे वीडियो का यहाँ जानें सच
Fact
गूगल पर “विश्वास कुमार रमेश” और “गिरफ्तार” कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात की पुष्टि होती हो कि विश्वास कुमार रमेश को “विमान दुर्घटना में शामिल होने” के लिए गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद हमने डीजीपी गुजरात, गुजरात पुलिस और अहमदाबाद पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल्स को स्कैन किया। यहाँ भी विश्वास कुमार रमेश की कथित गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अब न्यूज़चेकर ने अहमदाबाद सेक्टर-2 के एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपाल सिंह राठौर से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि रमेश को किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस से यह स्पष्ट होता है कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है।
Sources
X Profile Of DGP Gujarat, Gujarat Police & Ahmedabad Police
Telephonic Conversation With Jaipal Singh Rathore, Additional Commissioner of Police, Ahmedabad City On June 16, 2025