Authors
Claim
AIMIM नेता वारिस पठान की एक महिला के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है, जिसके बारे में ये दावा किया जा रहा है कि यह महिला उनकी पत्नी, सगी बहन और सौतेली मां है.
Fact
रिवर्स इमेज सर्च के जरिए जब हमने इंटरनेट पर इस तस्वीर को खंगाला तो हमें वारिस पठान के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 24 जनवरी 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल तस्वीर में दिख रही महिला और वारिस पठान साथ में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, वारिस पठान के साथ बैठी यह महिला AIMIM मुंबई की महिला अध्यक्ष रिजवाना ईसा खान हैं. यह एक प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो है, जिसका आयोजन मुंबई के मलाड के मालवणी इलाके में पार्टी के नए दफ़्तर में किया गया था. जहां इन दोनों नेताओं ने मराठा आरक्षण और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चर्चा की थी.
इंटरनेट पर और सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया पर रिजवाना ईसा खान और वारिस पठान की वायरल हो रही तस्वीर से जुड़े कुछ पोस्ट मिले. रिजवाना खान ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड किया है, जिसमें वह मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने मुंबई पुलिस से अपने बारे में गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. वारिस पठान ने FIR की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा है कि “आज शिकायत दर्ज करा दी गई है. जिन्होंने भी गंदे ट्वीट किए हैं, उनके खिलाफ़ पुलिस सख़्त कार्रवाई करेगी.”
Newschecker ने अपनी पड़ताल में पाया कि AIMIM नेता वारिस पठान और उनके साथ तस्वीर में नज़र आ रही महिला के बीच संबंधों को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह झूठा है. तस्वीर में नज़र आ रही महिला मुंबई AIMIM के महिला विंग की अध्यक्ष मजलिस रिजवाना ईसा खान हैं. वारिस पठान के साथ उनका वैवाहिक या अन्य कोई परिवारिक संबंध नहीं है.
Result: False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z