Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से अमृतसर जा रहे एयर इंडिया के विमान की खिड़की टूटने पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
यात्रा के दौरान होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा खतरनाक विमान हादसा होता है. हालांकि, सड़क हादसों की तुलना में विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के काफी मामले देखने को मिलते हैं. आंकड़ों के प्रकाशन के लिए प्रसिद्ध Statista के अनुसार, साल 2006 से लेकर 2021 के बीच विमान हादसों (कॉर्पोरेट जेट तथा मिलिट्री यातायात के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों को छोड़कर) में कुल 7572 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वेबसाइट के अनुसार, विमान हादसों की वजह से हुई मौतों में साल दर साल (कुछ सालों को छोड़कर)गिरावट दर्ज की गई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से अमृतसर जा रहे एयर इंडिया के विमान की खिड़की टूटने पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

दिल्ली से अमृतसर जा रहे एयर इंडिया के विमान की खिड़की टूटने पर इमरजेंसी लैंडिंग के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ‘air india flight window broken’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Times Of India, Hindustan Times, India Today समेत तमाम मीडिया संस्थानों द्वारा साल 2018 के अप्रैल महीने में प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं.

Times Of India द्वारा 22 अप्रैल, 2018 को प्रकाशित एक लेख में यह जानकारी दी गई है कि 19 अप्रैल, 2018 को अमृतसर से दिल्ली जा रहे Air India Boeing 787 Dreamliner के विंडो पैनल के एक हिस्से के गिरने से तीन यात्री घायल हो गए. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने संस्था को बताया कि, “हमारी इमरजेंसी रिस्पांस तथा एंजेल केयर टीमों ने तीनों घायल यात्रियों की देखभाल की, जिन्हें दिल्ली पहुंचने पर एक अस्पताल ले जाया गया. जिस यात्री का सिर विंडो पैनल पर लगा था उसे टाँके लगाने पड़े. दो यात्रियों को मामूली चोट आई है. तीनों यात्री ठीक हैं तथा उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी पकड़ ली थीं। जिस यात्री को टाँके लगे थे उन्होने कहा कि वो ठीक हैं तथा डॉक्टरों ने कहा कि वो यात्रा कर सकते हैं. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हमारी एंजेल्स उनके साथ थे.”

इसके अतिरिक्त, NDTV, Hindustan Times, Outlook, India Today तथा Independent द्वारा प्रकाशित लेखों में भी Times Of India द्वारा प्रकाशित जानकारी का समर्थन किया गया है. बता दें कि सभी लेखों में विमान के अमृतसर से दिल्ली जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही किसी भी लेख में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी नहीं दी गई है.
उक्त घटना को लेकर India Today, Hindustan Times तथा Daily Mail द्वारा प्रकाशित वीडियो में घटना का वीडियो देखा जा सकता है.
इसके अतिरिक्त, हमें 22 अप्रैल, 2018 को शेयर किए गए कुछ ट्वीट्स भी प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो मौजूद है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली से अमृतसर जा रहे एयर इंडिया के विमान की खिड़की टूटने पर इमरजेंसी लैंडिंग के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में साल 2018 में अमृतसर से दिल्ली जा रहे Air India Boeing 787 Dreamliner के विंडो पैनल के एक हिस्से के गिरने से तीन यात्री घायल हो गए थे, जिनका इलाज दिल्ली पहुंचने पर कराया गया था.
Our Sources
Articles published by Times of India, NDTV, Hindustan Times and others in April, 2018
Social media posts from April, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
July 5, 2025
Runjay Kumar
July 1, 2025
Runjay Kumar
June 14, 2025