Fact check
Weekly Wrap: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान या फिर डीजीसीए ने अहमदाबाद विमान हादसे के लिए एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को ठहराया जिम्मेदार?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि इलेक्शन कमीशन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान क्रैश को लेकर एक दावा सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा। दावा किया गया कि डीजीसीए ने इस विमान हादसे के लिए एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। प्रयागराज में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद सोशल मीडिया पर कई दावे तेजी से शेयर होते देखे गए। पुलिस की मौजूदगी में लंगड़ाकर चलते चार लोगों का वीडियो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का बताकर शेयर किया जाने लगा। किसी बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से छलांग लगाते एक व्यक्ति का वीडियो भी चर्चा में रहा। दावा किया गया कि अपनी प्रेमिका से मिलने गया व्यक्ति पकड़े जाने के बाद बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से छलांग लगा रहा है। जूते-चप्पलों की माला पहने एक व्यक्ति का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। दावा किया गया कि बांग्लादेश में भीड़ ने एक हिंदू शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

क्या बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या डीजीसीए ने अहमदाबाद विमान हादसे के लिए एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों का ठहराया जिम्मेदार?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि डीजीसीए ने अहमदाबाद विमान हादसे के लिए एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

राजस्थान का वीडियो भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का बताकर फर्जी दावे से वायरल
एक वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में दिख रहे ये लोग प्रयागराज में पुलिस के साथ झड़प करने वाले भीम आर्मी के कार्यकर्ता हैं। हालांकि, हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पकड़ा गया व्यक्ति आठवीं मंज़िल से कूद गया?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में रंगे हाथों पकड़ा गया व्यक्ति आठवीं मंजिल की बालकनी से कूदकर भाग रहा है। हमारी पड़ताल में पता चला कि यह एक स्टंट का वीडियो है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या बांग्लादेश में हिंदू शिक्षक को रिटायरमेंट के दिन पीटा गया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि बांग्लादेश में एक हिंदू शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया गया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।