सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद भारत से कनाडा के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट में भांगड़ा किया गया.
8 अक्टूबर, 2021 को केंद्र सरकार ने सरकारी संसाधनों की अपनी विनिवेश योजना के तहत एयर इंडिया को टाटा समूह के हवाले कर दिया था. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘टाटा समूह ने अक्तूबर 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से एयर इंडिया की शुरुआत की थी। वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद एक राष्ट्रीय एयरलाइंस की जरूरत महसूस हुई। ऐसे में भारत सरकार ने एयर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया।’
टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहतर सेवाओं की उम्मीद करते हुए तमाम पोस्ट शेयर किये थे. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद भारत से कनाडा के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट में भांगड़ा किया गया.

Fact Check/Verification
टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद भारत से कनाडा के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट में भांगड़ा किये जाने के दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ट्विटर पर ‘bhangra flight’ कीवर्ड्स को ढूंढा, जहां हमें Outlook Magazine द्वारा 23 फ़रवरी, 2018 को शेयर किये गए एक ट्वीट में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ.

बता दें कि Outlook Magazine ने अपने ट्वीट में Dhol Blasters को वीडियो का स्रोत बताया है, लेकिन हमारे द्वारा कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर हमें उक्त फेसबुक पेज के बारे में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
इसके बाद हमने ‘फ्लाइट में भांगड़ा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा, जहां हमें Zee News, India Today समेत अन्य प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुई. बता दें कि वायरल वीडियो के साथ प्रकाशित लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट्स साल 2018 में ही प्रकाशित हुई हैं.

2018 में एयर इंडिया ने अमृतसर और बर्मिंघम के बीच नॉट स्टॉप फ्लाइट चालू होने के बाद फ्लाइट में भांगड़ा होने का वीडियो, टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद भारत से कनाडा के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट में भांगड़ा किये जाने के नाम पर शेयर किया गया
Zee News ने भी अपने लेख में वायरल वीडियो का स्रोत Dhol Blasters को ही बताया है। हालांकि, प्रकाशन द्वारा अपने लेख में एम्बेड किया गया फेसबुक वीडियो फिलहाल मौजूद नहीं है.

वायरल वीडियो को लेकर India Today तथा NDTV (English & हिंदी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में हमें वीडियो को लेकर कई अन्य अहम जानकारियां भी प्राप्त हुईं. मसलन NDTV ने अपने लेख में dhol.blasters.75 नामक एक फेसबुक यूजर को अपने वीडियो का स्रोत बताया है जो कि अब प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं है. NDTV ने अपनी एक दूसरी रिपोर्ट में प्रयोग की गई एक तस्वीर का स्रोत bhx_official को बताया है.
उक्त रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च टूल की सहायता से किये गए सर्च में हमें कई ऐसी तस्वीरें तथा वीडियो प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की तस्दीक हो जाती है कि वायरल वीडियो 2018 में एयर इंडिया ने अमृतसर और बर्मिंघम के बीच नॉट स्टॉप फ्लाइट चालू होने के बाद फ्लाइट में भांगड़ा होने का है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि 2018 में एयर इंडिया ने अमृतसर और बर्मिंघम के बीच नॉट स्टॉप फ्लाइट चालू होने के बाद फ्लाइट में भांगड़ा होने का वीडियो, टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद भारत से कनाडा के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट में भांगड़ा किये जाने के नाम पर शेयर किया गया.
Result: Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]