Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में जिन्हें कानून नहीं मानना है वे सपा को वोट दें। वायरल वीडियो में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वही हवा है ~ वही सपा है
दंगाइयों का हाथ ~ अपराधियों का साथ”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वहीं हवा है वहीं सपा है”
यूपी विधानसभा चुनाव में तीन चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब निगाहें 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण पर हैं। इस दौरान विभिन्न दल के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। बीजेपी के नेता सपा पर अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 फरवरी, 2022 को लखीमपुर खीरी में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ है। वहीं, लगभग उसी वक्त हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल और आतंकवाद के बीच कनेक्शन निकालते हुए सपा पर सियासी हमला बोला।
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में जिन्हें कानून नहीं मानना है वे सपा को वोट दें।
‘अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में जिन्हें कानून नहीं मानना है वे सपा को वोट दें’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने ‘सपा का हाथ अखिलेश’ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Live Hindustan द्वारा 16 फरवरी, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश यादव ने यूपी के औरैया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम कह कर जा रहे हैं कि जिन्हें कानून व्यवस्था को हाथ में लेना है, कानून को नहीं मानना है, वह समाजवादी पार्टी को वोट ना दें। जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है वह सपा को वोट ना दें।”
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Samajwadi Party के यूट्यूब चैनल पर 16 फरवरी, 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव औरेया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वीडियो को 23 मिनट 14 सेकेंड पर ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि अखिलेश यादव कह रहे हैं, “हम तो कहकर जा रहे हैं कि जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी हैं, जिन्हें कानून नहीं मानना है, वो समाजवादी पार्टी को वोट ना दें। जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है वो समाजवादी पार्टी को वोट ना दें।”
पड़ताल के दौरान One India Hindi के यूट्यूब चैनल पर 16 फरवरी, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में भी 21 मिनट 01 सेकेंड से अखिलेश यादव को साफ तौर पर ये बोलते सुना जा सकता है कि “जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी हैं, जिन्हें कानून नहीं मानना है, वो समाजवादी पार्टी को वोट मत दें।”
इसे भी पढ़ें.. यूपी में बसपा को आगे दिखाता ABP न्यूज का पुराना ओपिनियन पोल, हालिया चुनाव का बताकर किया गया शेयर
इस तरह साफ है कि अखिलेश यादव द्वारा औरैया में दिए गए भाषण के वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया है। वीडियो में अखिलेश कह रहे हैं कि जिन्हें कानून नहीं मानना है, वो समाजवादी पार्टी को वोट ना दें, में से ‘ना’ शब्द हटाकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Manipulated/Altered Video
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
March 13, 2025
Komal Singh
March 7, 2025
Runjay Kumar
February 25, 2025