Claim
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में किया शाही स्नान.
Fact
वायरल तस्वीर हरिद्वार की है, जहां अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान किया था.
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें वह गंगा में डुबकी लेते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में डुबकी लगाई.
तस्वीरों में अखिलेश यादव नदी में स्नान करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज संगम पहुंचकर महाकुंभ में मकर_संक्रांति के शुभ अवसर पर शाही स्नान किए”.

Courtesy: X/SonsinghYKT
ये तस्वीरें वायरल दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर की गई हैं.

Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए सबसे पहले अखिलेश यादव के आधिकारिक X अकाउंट को खंगाला. इस दौरान हमें ये तस्वीरें उनके अकाउंट पर प्राप्त हुईं, जिन्हें 14 जनवरी 2025 को पोस्ट किया गया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि “मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद”.

इसके अगले दिन 15 जनवरी को उन्होंने हरिद्वार में अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों के विसर्जन की तस्वीरें शेयर की थी.

जांच में हमें इस संबंध में दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 14 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल तस्वीरों को देखा जा सकता है. बतौर रिपोर्ट, अखिलेश यादव 14 जनवरी 2025 की शाम को इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद, वह हरिद्वार गए और उसी दिन उन्होंने गंगा स्नान भी किया. इसके अगले दिन उनके चाचा राजपाल यादव की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम नमामि गंगे घाट पर किया गया था.

जांच में हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि अखिलेश 14 जनवरी 2025 की रात को उत्तराखंड पहुंचे थे. देर शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वह सीधे हरिद्वार गए और वहां गंगा में डुबकी भी लगाई. अगले दिन उन्होंने परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर अपने चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया.

रिपोर्ट लिखे जाने तक हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि अखिलेश यादव ने महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट कि अखिलेश यादव की वायरल तस्वीरें महाकुंभ की नहीं, बल्कि हरिद्वार में गंगा स्नान की हैं.
Result: False
Our Sources
Image Posted by Akhilesh Yadav X account on 14th Jan 2025
Article Published by Dainik Bhaskar on 14th Jan 2025
Article Published by Amar Ujala on 15th Jan 2025
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z