Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में अखिलेश यादव के रोड शो में योगी-मोदी के नारे लगे.
वायरल दावे का आर्काइव लिंक यहां देखें.
Fact
हाल ही में अखिलेश यादव के रोड शो में योगी-मोदी के नारे लगने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘अखिलेश यादव के रोड शो में भाजपा के झंडे’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा.
हिन्दुस्तान द्वारा 9 मई 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार, निकाय चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए कानपुर पहुँचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव जब रोड शो कर रहे थे, उसी समय वहां से सतीश महाना की अगुवाई में निकाला गया रोड शो भी गुजर रहा था. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के सामने भाजपा का झंडा लहराया तथा जय श्रीराम और योगी-मोदी के नारे भी लगाए. दैनिक भास्कर, News18 तथा नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित लेखों में भी यही जानकारी दी गई है.
इसके अतिरिक्त, हमें यह भी जानकारी मिली कि कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी साल 2023 में यही वीडियो यूट्यूब तथा X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है.
UP Tak द्वारा शेयर किए गए पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.
TV9 Uttar Pradesh द्वारा शेयर किए गए पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाल ही में अखिलेश यादव के रोड शो में योगी-मोदी के नारे लगने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में साल 2023 में यूपी के निकाय चुनावों के दौरान सपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए कानपुर पहुँचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रोड शो के सामने जब भाजपा नेताओं का रोड शो आया, तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम और योगी-मोदी के नारे लगाए थे.
Result: Missing Context
Our Sources
Articles published by Hindustan, Dainik Bhaskar, News18 तथा Navbharat Times
YouTube videos and X posts published by media outlets
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z