Fact Check
फैक्ट चेक: क्या अल-जजीरा चैनल ने पाकिस्तान के सियालकोट पर भारतीय सेना के हमले का नया फुटेज जारी किया?
Claim
अल-जजीरा चैनल ने पाकिस्तान के सियालकोट पर भारतीय सेना के हमले का नया फुटेज जारी किया है.
Fact
यह वीडियो नवंबर 2023 में गाजा पट्टी में मौजूद इंडोनेशियाई अस्पताल पर हुई बमबारी का है.
सोशल मीडिया पर बमबारी का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि अल-जजीरा चैनल ने पाकिस्तान के सियालकोट पर भारतीय सेना के हमले का नया फुटेज जारी किया है.
वायरल वीडियो 32 सेकेंड का है, जिसमें एक जगह पर बमबारी होती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान वहां से लोग भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नीचे दाईं तरफ क़तर के मीडिया आउटलेट्स अल-जजीरा का लोगो भी मौजूद है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज!! अल जजीरा चैनल ने पाकिस्तान के सियालकोट पर भारतीय सेना के हमले का नया फुटेज जारी किया है”.

यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
अल-जजीरा द्वारा सियालकोट पर भारतीय सेना के हमले का फुटेज जारी किए जाने के दावे से शेयर किए जा रहे वीडियो की पड़ताल में हमें अल-जजीरा के फेसबुक अकाउंट से 9 नवंबर 2023 को अपलोड वीडियो रिपोर्ट मिली.

करीब 3 मिनट की इस वीडियो रिपोर्ट में 1 मिनट 30 सेकेंड से वायरल वीडियो वाले दृश्यों को देखा जा सकता है. वीडियो के साथ मौजूद अरबी कैप्शन में लिखा गया था, “यह दृश्य उत्तरी गाजा में मौजूद इंडोनेशियाई हॉस्पिटल पर हुई बमबारी का है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं”.
इसके अलावा, अल-जजीरा के इसी फेसबुक अकाउंट से 9 नवंबर 2023 को ही अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो मिला. जिसमें हमले के दौरान इसी इंडोनेशियाई हॉस्पिटल के अंदर और बाहर के दृश्य मौजूद थे. वीडियो के कैप्शन में गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान भी मौजूद था. जिसमें उन्होंने इजरायल पर हमला बोलते हुए कहा था कि “अब यह खतरनाक दौर में प्रवेश कर चुका है. इंडोनेशियाई अस्पताल के आस-पास के इलाकों पर हमले किए गए हैं, यह अस्पताल उत्तरी गाजा पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है. हम इस हमले में हताहतों और घायलों की गिनती करने में असमर्थ हैं”.

जांच में हमें फिलीस्तीन के फोटोग्राफर महमूद अबूसलाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 9 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला. यह वीडियो अलग एंगल से लिया गया था, जिसमें इंडोनेशिया अस्पताल के आसपास हो रही बमबारी को देखा जा सकता है.

पड़ताल के दौरान हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 20 नवंबर 2023 को जारी रिपोर्ट मिली, जिसमें उन्होंने उत्तरी गाजा स्थित इंडोनेशियाई अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की थी. 20 नवंबर 2023 को हुए हमले में इंडोनेशियाई अस्पताल में इलाज करा रहे करीब 12 मरीज और उनके परिजनों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए थे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल की तरफ से शुरू किए गए काउंटर अटैक के बाद इस अस्पताल पर करीब पांच बार हमला हुआ था.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया ने उत्तरी गाजा में साल 2016 में 9 मिलियन डॉलर की लागत से इस अस्पताल को बनाया गया था. 140 बेड वाला यह अस्पताल फलस्तीनी और इंडोनेशियाई कर्मचारियों द्वारा संचालित था. वहीं, इजरायल ने इंडोनेशियाई अस्पताल पर हुए सिलसिलेवार हमले के दौरान हमास पर यह आरोप लगाया था कि उसने आतंकी गतिविधियों को छिपाने के लिए इस अस्पताल का निर्माण कराया है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो साल 2023 में गाजा पट्टी में इंडोनेशियाई अस्पताल पर हुई बमबारी का है.
Our Sources
Videos uploaded by Al-Jazeera FB account on 9th Nov 2023
Videos uploaded by Palestinian Photographer Mahmoud Abusalama on 9th Nov 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z