Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि अंबानी परिवार ने अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाने का ऐलान किया है।
फेसबुक पर Namo Best PM of India नामक एक पेज ने वायरल दावा शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा का प्लांट। अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही है। अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। जय श्री राम”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं एक अन्य यूजर ने वायरल दावा शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा का प्लांट, अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामजी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही, अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। ऐसे रामभक्तो को सादर अभिनंदन.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
ट्विटर यूजर हिंदू शेर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा का प्लांट ऐसे रामभक्तो को सादर अभिनंदन अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम
जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही थी, अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा का प्लांट
ऐसे रामभक्तो को सादर अभिनंदन। अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम
जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही थी,
अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी समाजसेवी कार्यों और मंदिरों में दान करने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इंडिया टुडे की वेबसाइट द लल्लनटॉप की एक खबर के मुताबिक, पिछले साल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज ने असम स्थित कामाख्या मंदिर में 19 किलों सोना दान किया था। यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने अयोध्या में राम मंदिर के राफ्टिंग का कार्य पूरा हो जाएगा और फरवरी से मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाने का ऐलान किया है।
अंबानी परिवार ने अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाने का ऐलान किया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें अपनी पड़ताल में Mid Day पर 12 फरवरी 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई।रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ अपने दूसरे बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का पहला निमंत्रण कार्ड देने के लिए मुंबई के प्रभादेवी में सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया। लेकिन रिपोर्ट में अंबानी परिवार द्वारा अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाए जाने के ऐलान संबंधित कहीं कोई जिक्र नहीं मिला।
न्यूजचेकर ने अपनी पड़ताल के दौरान श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य नामित किए गए विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से बात की। उन्होंने हमें बताया, “अंबानी परिवार द्वारा अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाए जाने जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।”
इसके अलावा न्यूजचेकर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता से बात की। उन्होंने हमें बताया, “अंबानी परिवार द्वारा अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाए जाने का दावा गलत है। रिलायंस की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।”
इसके अलावा हमने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट को भी खंगाला। वहां भी अंबानी परिवार द्वारा अयोध्या में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने की कोई घोषणा नहीं की गई है।
इससे पूर्व भी अंबानी परिवार द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर की डिजाइन वाली तस्वीर भेंट किए जाने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। न्यूजचेकर की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि अंबानी परिवार द्वारा अयोध्या में सौर उर्जा प्लांट लगाए जाने दावा भ्रामक है। अंबानी परिवार की तरफ से इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।
Ayodhya Ram Mandir Trust Commissioner
Spokesperson Of Reliance Industries Limited
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 20, 2025
Runjay Kumar
January 30, 2025
JP Tripathi
July 4, 2024