अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर बवाल थम नहीं रहा है. हाल ही में बजरंग दल ने अहमदाबाद के एक थिएटर में फिल्म का विरोध करते हुए तोड़फोड़ की थी. ऐसी खबरें भी आई हैं कि कुछ जगह हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों को फिल्म को रिलीज न करने की धमकी भी दी है.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि ‘पठान’ को रिलीज कर रहे सिनेमाघरों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस खड़ी हो गई है और यदि किसी ने फिल्म के रिलीज होने में बाधा डाली तो उसे सबक सिखाया जाएगा.


वायरल तस्वीर में एक इमारत पर पठान का पोस्टर लगा दिख रहा है. बाहर पुलिस बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा बल के कुछ जवानों को खड़े देखा जा सकता है. ट्विटर पर यह तस्वीर काफी वायरल है. कुछ यूजर्स ने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को Yandex पर रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी जैसी तस्वीर Laffaz.com नाम की एक वेबसाइट के आर्टिकल में मिली. 28 जनवरी 2018 को छपे इस आर्टिकल में मौजूद तस्वीर में सिनेमाघर पर ‘पठान’ नहीं बल्कि ‘पद्मावत’ फिल्म का पोस्टर लगा नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर भी देश के कई हिस्सों में करणी सेना ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था. कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की खबरें भी आई थीं. इसी कारण से सिनेमाघरों को सुरक्षा दी गई थी. आर्टिकल में मौजूद तस्वीर को बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव ने भी उस समय ट्वीट किया था.

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने देखा शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर? फर्जी है ये वीडियो
खोजने पर हमें जनवरी 2018 की कुछ खबरें भी मिलीं, जिनमें सुरक्षा से लैस इस सिनेमाघर की अन्य तस्वीरें देखी जा सकती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर में इस तस्वीर को दिल्ली के सिनेमाघर का बताया गया है. तस्वीर में दिख रही पुलिस बैरिकेडिंग भी दिल्ली पुलिस की है.
Conclusion
हमारी जांच में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल तस्वीर फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से सिनेमा घर पर ‘पद्मावत’ के पोस्टर की जगह ‘पठान’ का पोस्टर लगा दिया गया है. हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार, यह बात सच है कि फिल्म के विरोध को देखते हुए यूपी और गुजरात के कुछ सिनेमाघरों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस और सरकार की तरफ से भी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.
Result: Altered Photo
Our Sources
Report of Laffaz.com
Tweet of Actor Rahul Dev
Report of Hindustan Times
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in