Claim
अमेरिका ने अपनी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन पर डॉ भीमराव आम्बेडकर की फोटो लगाई.
Fact
फोटो फर्जी है. दिल्ली मेट्रो की एक फोटो को एडिट करके उस पर डॉ भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर लगाई गई है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने अपनी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन पर डॉ भीमराव आम्बेडकर की फोटो लगाई. वायरल फोटो में प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन देखी जा सकती है, जिसके आगे भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही, ‘जय भीम’ भी लिखा हुआ है.


इस तस्वीर को शेयर करते हुए फेसबुक और टि्वटर यूजर्स लिख रहे हैं, “जो काम भारत नहीं कर सका वह काम अमरीका ने करके दिखाया अमरीका की सबसे लम्बी दूरी की ट्रेन पे बाबासाहब का पोस्टर लगाया गया? मगर भारत की मनुवादी मीडिया यह खबर नहीं दिखाएगी”.
Fact Check/Verification
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर हमें कई खबरों में मिली. ये तस्वीर दिल्ली मेट्रो की है, जिसे एडिट कर इसमें डॉ. भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर लगा दी गई है.

इंडिया टीवी के आर्टिकल में तस्वीर को देखा जा सकता है. दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कई और भी खबरों में इसका इस्तेमाल किया गया है. WRI INDIA नाम की एक वेबसाइट पर तस्वीर खींचने का क्रेडिट इमेज होस्टिंग वेबसाइट Flicker और सुधीर देशवाल नाम के एक व्यक्ति को दिया गया है
इसे गूगल पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर फ्लिकर पर भी मिल गई. तस्वीर को सुधीर देशवाल नाम की एक प्रोफ़ाइल से शेयर किया गया है. यहां मौजूद जानकारी के अनुसार, तस्वीर 8 सितंबर 2014 को ली गई थी. सुधीर देशवाल की प्रोफाइल पर मेट्रो ट्रेनों की कई और भी तस्वीरें मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें… अमेरिकी नागरिक ने राष्ट्रपति जो बाइडन को मुंह पर बोला अयोग्य? जानें इस वीडियो की पूरी सच्चाई
Conclusion
यहां हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल फोटो एडिटेड है. दिल्ली मेट्रो की एक तस्वीर को एडिट करके भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर लगाई गई है.
Result: Altered Media
Our Sources
Reports of India TV and Daily Excelsior
Flicker Post
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in