Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अमेरिकी नागरिक अपने राष्ट्रपति से आंखों में आंखे डालकर सवाल कर रहा है.
Fact
वीडियो मार्च 2020 का है जब जो बाइडन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे, न कि राष्ट्रपति.
सोशल मीडिया पर इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति जो बाइडन से बातचीत में उनसे सवाल-जवाब करते हुए उनकी कड़ी आलोचना कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि अमेरिका में नागरिक अपने राष्ट्रपति की आंखों में आंखें डालकर सवाल कर सकते हैं, क्या ऐसा भारत में संभव है?

वीडियो में बाइडन से नाराजगी जता रहा व्यक्ति अपने आपको एक वॉर वेटरन बता रहा है. व्यक्ति बाइडन को अयोग्य बोल रहा है. उसका बाइडन से कहना है कि उनके द्वारा अफगानिस्तान और इराक में शुरू किए गए युद्ध से अनगिनत जाने गई हैं. व्यक्ति बाइडन से यह तक कह देता है कि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं. फेसबुक और टि्वटर पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यह वीडियो मीडिया संस्था TRT World के यूट्यूब चैनल पर मिला. इस चैनल पर यह वीडियो 4 मार्च 2020 को शेयर किया गया था. वीडियो में बताई जा रही जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कैलिफ़ोर्निया का है. बाइडन पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा यह व्यक्ति माइकल थुरमैन नाम का एक एयर फोर्स वेटरन है.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि वीडियो मार्च 2020 में अपलोड किया गया था. उस समय जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे. वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और अपना कैंपेन चला रहे थे.
खोजने पर हमें यह वीडियो मीडिया संस्था इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में भी मिला. 5 मार्च 2020 को प्रकाशित हुई इस खबर में बताया गया है कि बाइडन 3 मार्च को कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड शहर में चुनावी कैंपेन करने गए थे. इसी दौरान इस वेटरन ने बाइडन से बात करते हुए उनकी कड़ी आलोचना की थी.
वेटरन का सवाल था कि हम ऐसे इंसान को वोट क्यों करें जिसने युद्ध के लिए वोट किया हो, जिसमें हजारों अमेरिकी और इराकी नागरिक मारे गए हो. दरअसल, खबरों के अनुसार, 2002 में सेनेटर रहते हुए जो बाइडन ने इराक युद्ध के पक्ष में वोट दिया था. उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश थे. बाइडन के इस कदम के लिए उनकी सालों से आलोचना होती आ रही है.
हालांकि, बाइडन इस पर अपना अलग तर्क रखते हैं कि उस समय उन्हें जॉर्ज बुश ने वादा किया था कि वह इराक में युद्ध नहीं छेड़ेंगे और सिर्फ इंस्पेक्टरों को सद्दाम हुसैन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भेजेंगे.
इसी के मद्देनजर वीडियो में दिख रहे वेटरन ने बाइडन को घेरा था. वायरल वीडियो को 4 मार्च 2020 को ‘Veterans Against the War’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. इसी के बाद यह वायरल होना शुरू हुआ. जो बाइडन 20 जनवरी 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. साफ है कि वायरल वीडियो उनके राष्ट्रपति बनने से पहले का है.
कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकलता है कि जो बाइडन से अपनी नाराजगी जता रहे अमेरिकी वॉर वेटरन का यह वीडियो मार्च 2020 का है. इस समय बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे.
Our Sources
YouTube video of TRT World, uploaded on March 4, 2020
Report of Independent, published on March 5, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
October 1, 2025
Salman
June 23, 2025
Komal Singh
October 7, 2024