मंगलवार, नवम्बर 19, 2024
मंगलवार, नवम्बर 19, 2024

HomeFact Checkअमेरिका ने 100 डॉलर के नोट पर नहीं छापी डॉ. भीमराव अंबेडकर...

अमेरिका ने 100 डॉलर के नोट पर नहीं छापी डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर, फोटोशॉप्ड तस्वीर हुई वायरल

भारत में नोटों पर कई हस्तियों की फोटो छापने की मांग होती रहती है। लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में व्हाट्सएप पर हमारी टीम से एक तस्वीर की सत्यता जानने की अपील की गई। वायरल तस्वीर में अमेरिका के 100 डॉलर के नोट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो छपी हुई है। वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने अपनी करेंसी पर अंबेडकर की फोटो लगाई है।

देखा जा सकता है कि ट्विटर पर भी इस दावे को शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी इस दावे को शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/photo/?fbid=465982261099559&set=gm.1353783451664662

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

अमेरिका की करेंसी पर डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर छपी होने का दावा करती वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। सबसे पहले हमने अमेरिकन करेंसी की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला।

पड़ताल के दौरान हमें वहां ऐसा कोई नोट नहीं मिला जिसपर अंबेडकर की तस्वीर छपी हो। इससे साबित होता है कि डॉलर की वायरल हो रही तस्वीर सही नहीं है। जबकि करेंसी पर केवल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की फोटो लगी हुई है।

अमेरिका में 1914 में छपा 100 डॉलर का नोट

पड़ताल के दौरान हमने पाया कि अमेरिका ने 1914 में पहली बार 100 डॉलर का नोट जारी किया था। उस नोट पर बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर छपी हुई थी।

1929 में 100 डॉलर के नोट में हुए कुछ बदलाव

1929 में नोट में थोड़ा बदलाव किया गया था जिसमें सामने की तरफ बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर थी और पीछे की ओर इंडिपेंडेंट हॉल की तस्वीर छपी हुई थी।

अधिक खोजने पर हमें US Currency Education Program की आधिकारिक वेबसाइट मिली। यहां पर 100 डॉलर के नोट में हुए बदलावों को देखा जा सकता है।

नीचे तस्वीर में असली नोट और नकली नोट में फर्क साफ देखा जा सकता है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि 100 डॉलर के नोट की फोटोशॉप्ड तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि अमेरिकन करेंसी पर कभी भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं छपी।


Result: Manipulated Media


Our Sources

Bureau of Engraving and Printing https://www.moneyfactory.gov/uscurrency/100note.html

US Currency https://www.uscurrency.gov/sites/default/files/downloadable-materials/files/100_1914-1990_features.pdf

US Currency Education Program https://www.uscurrency.gov/denominations/100


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular