Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
शेयरचैट पर हमें एक तस्वीर प्राप्त हुई है जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अपने परिवार के साथ बैठे हैं और उनके सामने गांधी जी झुके हुए हैं जिसे देखकर यह लग रहा है कि महात्मा गांधी भीमराव अंबेडकर के पैर छू रहे हैं।
Fact Check
इस तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने Google Reverse Image Search की मदद ली।
Google Reverse Search के परिणामों में हमें सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर की वह असली तस्वीर मिली जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। तस्वीर पर क्लिक करने पर हमारे सामने अंबेडकर के नाम पर बनाई गई एक वेबसाइट आई जिसमें उनकी कई पुरानी तस्वीरें अपलोड की गई हैं। इन्हीं तस्वीरों में वायरल हो रही तस्वीर भी इस वेबसाइट पर मौजूद है।
1948 में ली गई इस तस्वीर में भीमराव अंबेडकर के साथ उनकी पत्नी सविता और नौकर सुदामा हैं। तस्वीर में महात्मा गांधी नहीं हैं।
वहीं वायरल तस्वीर में गांधी जी की जो फोटो दिख रही है वो दरअसल दांडी मार्च के दौरान ली गई थी जब नमक उठाकर महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकुमत का नियम तोड़ा था। नीचे असली तस्वीर को देखा जा सकता है। यह तस्वीर हमें mkgandhi.org पर प्राप्त हुई है।
दोनों तस्वीरों को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि वायरल की जा रही तस्वीर, दो फोटो को एडिट कर बनाई गई है।
Conclusion
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि महात्मा गांधी ने बाबा साहेब अम्बेडकर के पैर छूए दावे के साथ वायरल तस्वीर एडिटेड है।
Result: Manipulated Media
Our Sources
Website related with Dr. Ambedkar’s work
Mkgandhi.org
Self Analysis
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.