Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इंडियन आइडल जैसे अमेरिकन शो में अमेरिकन बच्चों ने ‘रामायण’ सीरियल का टाइटल गीत गाया।
यह दावा हमें Newschecker की व्हाट्सऐप्प टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। फिर एक फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Britain’s Got Talent के यूट्यूब चैनल पर साल 2014 पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते अंश देखे जा सकते हैं। वीडियो में करीब एक मिनट 21 सेकेंड पर एक जज दोनों लड़कों से पूछती हैं कि आज वे कौन सा गीत गाने जा रहे हैं। इस पर उनमें से एक लड़के ने बताया कि वो अमेरिकी रैपर Twista का गाना ‘होप‘ गाने जा रहा है। इसके बाद दोनों लड़कों ने मंच पर इस गाने को गाया।
The Mirror समेत कई मीडिया वेबसाइट द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ‘Britain’s Got Talent’ में रैप सॉंग गाने वाले ये दोनों लड़के Leondre Devris और Charlie Lenehan हैं।
वायरल क्लिप में जिस ऑडियो को एडिट करके लगाया गया है वो रामानंद सागर द्वारा निर्देशित बहुचर्चित सीरियल ‘रामायण‘ के एक एपिसोड का हिस्सा है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि ‘Britain’s Got Talent’ नामक एक रियालिटी शो के 9 साल पुराने एक वीडियो को एडिट कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Our Sources
Youtube Video Uploaded by ‘Britain’s Got Talent‘ in 2014
Report Published by ‘The Mirror‘ in January 2023
Youtube Video Uploaded by ‘Tilak‘ in 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in