सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिंक क्लिक पाने के लिए क्लिक बेट का सहारा लेना कोई नई बात नहीं है. किसी लेख या वीडियो के थंबनेल पर भ्रामक जानकारी शेयर कर यूजर्स को लिंक या वीडियो पर क्लिक करने के लिए आकर्षित किया जाता है. इसी साल जनवरी महीने में भ्रामक जानकारी की सहायता से लिंक क्लिक बटोरने का एक और मामला हमारे सामने आया था, जिसके बाद Newschecker ने इस दावे की पड़ताल की थी.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक लेख में यह दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर है. ऐसे में वीडियो के कमेंट में कई यूजर्स सदी के महानायक को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.
Fact Check/Verification
अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘अमिताभ बच्चन की सेहत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. गौरतलब है कि इस पूरी प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके, जबकि सदी के महनायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी से छोटी खबरें भी मीडिया कवर करती है.

इसके बाद हमने अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पेजों और आधिकारिक ब्लॉग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 30 अक्टूबर, 2022 को शेयर किए गए एक ट्वीट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनसे ऐसा प्रतीत होता है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है.
30 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित अपने ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने छठ पूजा की बधाई देते हुए अपनी कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं. 22/23 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित अपने दूसरे ब्लॉग में उन्होंने मामूली चोट तथा टांका लगने की भी जानकारी दी थी.
इसके अतिरिक्त, हमें कई ऐसे वीडियो भी प्राप्त हुए जो बीते कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन की गतिविधियों और दिनचर्या को लेकर प्रकाशित हुए हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने आवास जलसा पर मित्रों एवं नजदीकियों के साथ दिवाली मनाई थी.
इसके अतिरिक्त हमने अमिताभ बच्चन की टीम से भी संपर्क करने का प्रयास किया है. हालांकि, अभी तक संपर्क स्थापित नहीं हुआ है. उनका जवाब आने पर हम लेख को अपडेट करेंगे.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. हमें अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पेजों तथा ब्लॉग में कई ऐसी तस्वीरें तथा जानकारियां मिली, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि उनकी तबियत बिलकुल ठीक है.
Result: Partly False
Our Sources
Social media posts and blog posts shared by Amitabh Bachchan last month
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]