Saturday, March 29, 2025

AI/Deepfake

मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का यह वीडियो AI जनरेटेड है

Written By Komal Singh, Edited By Preeti Chauhan
Feb 19, 2025
banner_image

Claim

image

अमिताभ बच्चन ने बताया मधुमेह का उपचार

Fact

image

यह दावा फ़र्ज़ी है। इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है

सोशल मीडिया पर मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि एक घरेलू रेसिपी से उनका मधुमेह ठीक हो गया है। अब वे इस रेसिपी को हर मधुमेह पीड़ित तक पहुँचाना चाहते हैं लेकिन उनपर इस उपचार को छुपाने का दबाव बनाया जा रहा है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है।

18 फ़रवरी 2025 को शेयर किये गए इस वीडियो (आर्काइव) पर आज तक न्यूज़ चैनल का लोगो नज़र आ रहा है। वीडियो शुरुआत में न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप यह कहती नजर आती हैं कि अमिताभ बच्चन को मधुमेह का उपचार मिल गया है। वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन एक मंच से कहते नजर आते हैं, “मुझे हमेशा यह कहा गया कि मधुमेह का कोई समाधान नहीं है और इस कारण मुझे हमेशा दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन मैंने इसका इलाज ढूंढ निकाला है ,जिसने मुझे हमेशा के लिए मधुमेह से मुक्त कर दिया। इसलिए अब ये मेरा कर्तव्य है कि इस सच्चाई को मैं दुनिया तक पहुँचाऊँ। लेकिन मुझे चुप रहने के लिए कहा जा रहा है। मुझे सच छुपाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैं तब तक पीछे नहीं हटूंगा जब तक हर मधुमेह पीड़ित इस रेसिपी को देख नहीं लेता।”

इस दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन
Courtesy: fb/@Forget about sugar levels

पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का चार साल पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘अभिनेता अमिताभ बच्चन, मधुमेह का समाधान’ जैसे की-वर्ड्स को Google सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।

गौर से देखने पर हमें अमिताभ बच्चन द्वारा बोली जा रही बातों और वीडियो में लिपसिंक की कमियां दिखाई देती हैं। ऐसे में हमें इस वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ।

इस वीडियो में दिख रहे दर्शकों में रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी बैठे हैं और मंच पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बैठी हैं। जांच में आगे हमने YouTube पर ‘अमिताभ बच्चन, स्पीच, रिलायंस’ जैसे की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का लंबा और स्पष्ट वीडियो हमें धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के यूट्यूब चैनल पर नजर आया। 31 मई 2018 को पोस्ट किये गए इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, DAIS स्नातक समारोह में वर्ष 2018 के बैच को संबोधित कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन का पूरा संबोधन सुनने पर हमने पाया कि मूल वीडियो में अमिताभ बच्चन छात्रों को संबोधित करते हुए उनका प्रोत्साहन कर रहे थे। वे कहीं भी मधुमेह संबंधी बात नहीं कर रहे थे।

अब हमने वायरल वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए इस वीडियो को मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट ने इस वीडियो को हिया और हाइव एआई के डीपफेक डिटेक्टर से जांचा। जांच के दौरान इस वीडियो के ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।

हिया ऑडियो डिटेक्टर के अनुसार, इस वीडियो की आवाज AI जनरेटेड है या AI की मदद से मॉडिफाई की गई है।

Courtesy: Hiya

हाइव ने भी इस पूरे वीडियो की ऑडियो के AI जनरेटेड होने के पर्याप्त सबूत पाए हैं। साथ ही हाइव ने पाया कि वीडियो में अंजना ओम कश्यप वाला हिस्सा डीपफेक है।

Courtesy: HIVE
Courtesy: HIVE
Courtesy: HIVE

Newschecker ने पहले भी इस प्रकार के वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जहाँ जानी-मानी शख्सियतों के डीपफेक वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे वायरल हुए हैं। ऐसे अन्य फैक्ट चेक यहाँयहाँ और यहाँ पढ़ें।

पढ़ें: अश्विनी वैष्णव के भावुक होने का पुराना वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से जोड़कर वायरल

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का वीडियो।AI की मदद से बनाया गया है।

Sources
Video posted by DAIS Mumbai on 31st May 2018.
Hive AI and Hiya.

RESULT
imageAltered Photo/Video
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,571

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।