सोशल मीडिया पर मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि एक घरेलू रेसिपी से उनका मधुमेह ठीक हो गया है। अब वे इस रेसिपी को हर मधुमेह पीड़ित तक पहुँचाना चाहते हैं लेकिन उनपर इस उपचार को छुपाने का दबाव बनाया जा रहा है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है।
18 फ़रवरी 2025 को शेयर किये गए इस वीडियो (आर्काइव) पर आज तक न्यूज़ चैनल का लोगो नज़र आ रहा है। वीडियो शुरुआत में न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप यह कहती नजर आती हैं कि अमिताभ बच्चन को मधुमेह का उपचार मिल गया है। वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन एक मंच से कहते नजर आते हैं, “मुझे हमेशा यह कहा गया कि मधुमेह का कोई समाधान नहीं है और इस कारण मुझे हमेशा दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन मैंने इसका इलाज ढूंढ निकाला है ,जिसने मुझे हमेशा के लिए मधुमेह से मुक्त कर दिया। इसलिए अब ये मेरा कर्तव्य है कि इस सच्चाई को मैं दुनिया तक पहुँचाऊँ। लेकिन मुझे चुप रहने के लिए कहा जा रहा है। मुझे सच छुपाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैं तब तक पीछे नहीं हटूंगा जब तक हर मधुमेह पीड़ित इस रेसिपी को देख नहीं लेता।”
इस दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का चार साल पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘अभिनेता अमिताभ बच्चन, मधुमेह का समाधान’ जैसे की-वर्ड्स को Google सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
गौर से देखने पर हमें अमिताभ बच्चन द्वारा बोली जा रही बातों और वीडियो में लिपसिंक की कमियां दिखाई देती हैं। ऐसे में हमें इस वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ।
इस वीडियो में दिख रहे दर्शकों में रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी बैठे हैं और मंच पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बैठी हैं। जांच में आगे हमने YouTube पर ‘अमिताभ बच्चन, स्पीच, रिलायंस’ जैसे की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का लंबा और स्पष्ट वीडियो हमें धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के यूट्यूब चैनल पर नजर आया। 31 मई 2018 को पोस्ट किये गए इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, DAIS स्नातक समारोह में वर्ष 2018 के बैच को संबोधित कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन का पूरा संबोधन सुनने पर हमने पाया कि मूल वीडियो में अमिताभ बच्चन छात्रों को संबोधित करते हुए उनका प्रोत्साहन कर रहे थे। वे कहीं भी मधुमेह संबंधी बात नहीं कर रहे थे।


अब हमने वायरल वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए इस वीडियो को ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट ने इस वीडियो को हिया और हाइव एआई के डीपफेक डिटेक्टर से जांचा। जांच के दौरान इस वीडियो के ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।
हिया ऑडियो डिटेक्टर के अनुसार, इस वीडियो की आवाज AI जनरेटेड है या AI की मदद से मॉडिफाई की गई है।

हाइव ने भी इस पूरे वीडियो की ऑडियो के AI जनरेटेड होने के पर्याप्त सबूत पाए हैं। साथ ही हाइव ने पाया कि वीडियो में अंजना ओम कश्यप वाला हिस्सा डीपफेक है।



Newschecker ने पहले भी इस प्रकार के वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जहाँ जानी-मानी शख्सियतों के डीपफेक वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे वायरल हुए हैं। ऐसे अन्य फैक्ट चेक यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।
पढ़ें: अश्विनी वैष्णव के भावुक होने का पुराना वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से जोड़कर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का वीडियो।AI की मदद से बनाया गया है।
Sources
Video posted by DAIS Mumbai on 31st May 2018.
Hive AI and Hiya.