Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया (social media) पर इस समय एक आदमी की पिटाई का वीडियो खूब वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ द्वारा एक शख्स की जमकर पिटाई हो रही है। जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी आदमी को पकड़ कर ले जा रहे हैं।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया (social media) पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी नेता उमेश सिंह है। उमेश सिंह को प्रदर्शनकारी किसानों ने इसलिए पीटा है क्योंकि प्रदर्शन स्थल पर उमेश सिंह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे का आर्काइव यहां देखें।
वायरल वीडियो (Viral Video) की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने इस वीडियो को INVID टूल पर डालकर इसके कुछ कीफ्रेम्स निकाले। इसके बाद हमने एक इमेज को गूगल रिवर्स के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें इससे जुड़ी कई जानकारियां हासिल हुई।
सर्च के दौरान भारत समाचार का ट्विटर हैंडल मिला। जिस पर 14 दिसंबर 2020 को वायरल वीडियो (social media) अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, दिल्ली के एक शख्स अरूण को धरने पर आए किसानों ने मीडिया में इंटरव्यू देने पर पीटा।
वायरल वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च किया। जिसके बाद हमें न्यूज नेशन की वेबसाइट पर एक आर्टिकल मिला। जिसमें बताया गया था मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी करने पर इस शख्स को किसानों ने पीटा था। जिसके बाद किसानों ने अरुण को पुलिस के हवाले कर दिया था। हमें पड़ताल के दौरान इस घटना से जुड़ा एक वीडियो एबीपी न्यूज पर भी मिला। वीडियो में भी यही जानकारी दी गई है।
बीजेपी नेता उमेश सिंह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमने Myneta.info पर सर्च करना शुरू किया। यहां पर सर्च करने के दारौन हमें पता चला कि उमेश सिंह नाम का ऐसा कोई भी नेता बीजेपी में नहीं है। हालांकि हमें उमेश सिंह के नाम से कई नेताओं का जिक्र यहां पर मिला। मगर उनमें से कोई भी बीजेपी से नहीं है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा वीडियो बीजेपी नेता उमेश सिंह का नहीं है। वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह दिल्ली का रहने वाला है और उसका नाम अरूण है। वीडियो में शख्स की पिटाई मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करने पर की गई थी। व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए थे। गलत दावे के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर (social media) वायरल किया जा रहा है।
Google Reverse image
InVID
Twitter – https://twitter.com/bstvlive/status/1338481186058850307
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Pragya Shukla
December 17, 2020
Pragya Shukla
December 18, 2020
Pragya Shukla
December 17, 2020