Authors
Claim
यह तस्वीर राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा से निर्दल प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ की है।
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आज राजस्थान की बाड़मेर सीट पर लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। इसी बीच सड़क पर नीले झंडे के साथ उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को राजस्थान में रविन्द्र सिंह भाटी की नामांकन सभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटने की संभावना के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
3 अप्रैल 2024 को किये गए एक एक्स पोस्ट में भीड़ की एक तस्वीर के बीच में रविंद्र सिंह भाटी की हाथ जोड़े तस्वीर शेयर की गयी है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ”रविन्द्र सिंह भाटी की नामांकन सभा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना CID, IB ने कलेक्टर को रिपोर्ट, 3 लाख से ज्यादा संख्या में भीड़ आने का दावा। प्रशासन अलर्ट मोड पर, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ले रहे है फीडबैक। बड़ी संख्या में आने वाले वाहनो की पार्किंग को लेकर बन रही समस्या, हजारों संख्या में वाहनों का होगा आगमन। शहर से बाहर वाहनों की पार्किंग को लेकर चल रही है बैठक।”
ऐसे कई पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
जांच की शुरुआत में हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणाम में हमें 21 दिसंबर 2022 को ‘द अटलांटिक’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में ऐसी ही तस्वीर नज़र आती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर अर्जेंटीना द्वारा फुटबॉल विश्व कप जीतने के बाद मनाये जा रहे जश्न के दौरान की है।
दोनों तस्वीरों का मिलान करने पर हम देखते हैं कि दोनों ही तस्वीरों में समान जगह पर खंभे, गाड़ियां और खाली स्थान नज़र आ रहा है। दावे के साथ शेयर की गयी तस्वीर के रंग कुछ उभरे हुए नज़र आते हैं, लेकिन दोनों ही तस्वीरों में समान रूप से लोगों ने नीले झंडे थामे हुए हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि दोनों तस्वीरें एक ही स्थान की हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के बीच रविन्द्र सिंह भाटी नज़र आ रहे हैं, जबकि ‘द अटलांटिक’ द्वारा 2022 में शेयर की गयी तस्वीर में उस स्थान पर एक बस दिख रही है। इससे स्पष्ट है कि रविन्द्र सिंह भाटी की तस्वीर को अलग से जोड़ा गया है।
Times Now द्वारा 21 दिसंबर 2022 में इस तस्वीर के बीच में बस के साथ प्रकाशित रिपोर्ट में भी बताया गया है कि, यह फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद हुई विक्ट्री परेड की तस्वीर है।
जांच में हमने पाया कि रविन्द्र सिंह भाटी की नामांकन सभा के लिए जुट रही भीड़ के दावे के साथ शेयर की गयी तस्वीर अर्जेंटीना में हुए फुटबॉल विश्व कप जीत के जश्न की है।
Result : False
Sources
Report published by The Atlantic on 21st December 2022.
Report published by Times Now on 21st December 2022.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z