Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद अर्नब गोस्वामी ने अपने घर पर पार्टी की। इस वीडियो में अर्नब गोस्वामी डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें, महाराष्ट्र में बीते एक महीने से चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘Arnab goswami dance’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया। हमें RSP नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 8 मार्च 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसके मुताबिक, ‘अर्नब गोस्वामी ‘बोलो तारा रारा’ गाने पर डांस कर रहे हैं।’ इस वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
इसके अलावा, कुछ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स और यूट्यूब चैनलों ने भी एक साल पहले अर्नब गोस्वामी के इस डांस वीडियो को अलग-अलग दावे के साथ अपलोड किया है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से ट्विटर पर खोजने के दौरान हमें vibgyor_Premila नामक ट्विटर हैंडल द्वारा 9 जून, 2017 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो से काफी मिलता जुलता वीडियो अपलोड किया गया है।
हमें कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर Aravind Nair नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 11 फरवरी 2010 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में 3 मिनट 30 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये वीडियो ‘टाइम्स नॉउ’ की लांच पार्टी का है।
हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करते कि सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी का वायरल हुआ यह वीडियो कितना पुराना है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो इंटरनेट पर साल 2010 से ही मौजूद है। इसका उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने से कोई संबंध नहीं है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in