गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeFact Checkक्या मौजूदा किसान आंदोलन में लगाए गए 'भारत माता चोर है' के...

क्या मौजूदा किसान आंदोलन में लगाए गए ‘भारत माता चोर है’ के नारे? सोशल मीडिया में वायरल हुई वर्षो पुरानी वीडियो क्लिप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 51 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में सिख समुदाय के लोगों को “गली गली में शोर है, भारत माता चोर है” का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर की जा रही है।

वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि ‘इस वीडियो को देखकर आपको समझ आ जाएगा कि किसान आंदोलन और खालिस्तान मूवमेंट में क्या कनेक्शन है और ये आंदोलन कहां से संचालित हो रहा है।’

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/aannkuur_/status/1334711312497045505
https://twitter.com/SonuSri795/status/1334737410307977216

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2F1641349036111820%2Fvideos%2F2095251074054945%2F&show_text=0&width=560

https://www.facebook.com/ajay2020karnal/videos/371758843919471
सिख समुदाय के लोगों की वायरल हो रही यह वीडियो सालों पुरानी है

Fact Checking/Verification

सिख समुदाय के लोगों की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

फेसबुक पर Rohit Sardana Fans Club नामक पेज पर 11 जुलाई, 2018 को अपलोड की एक वीडियो मिली। यह वीडियो और वायरल वीडियो दिखने में एक जैसी है।                 

https://www.facebook.com/1641349036111820/videos/2095251074054945

Google KeywordsSearch की मदद से खोजने पर हमें The Mirror of India नामक चैनल पर 24 जून, 2018 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। दोनों ही वीडियो दिखने में एक जैसी हैं।

अधिक खोजने पर हमें स्वर्णिम हिन्द नामक चैनल पर 22 नवंबर, 2016 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो में सिख समुदाय के लोगों को “गली गली में शोर है, भारत माता चोर है” का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है।

इन सभी वीडियोज को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में नज़र आ रहे किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया हुआ है। इससे साबित होता है कि यह वीडियो हाल फिलहाल में चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन की नहीं है। YouTube वीडियो के माध्यम से हमें पता लगा कि यह वीडियो कनाडा का है।

नीचे दोनों तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो और वर्षों पुरानी वीडियो में कई समानताएं हैं।

सिख समुदाय के लोगों की वायरल हो रही यह वीडियो सालों पुरानी है

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वर्षों पुरानी वीडियो को मौजूदा किसान प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो लगभग चार साल पुरानी है। पड़ताल के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो को कनाडा का बताया गया है।  


Result: False


Our Sources

Facebook https://www.facebook.com/1641349036111820/videos/2095251074054945

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=A4Ego1HqjOM&feature=youtu.be

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=A4Ego1HqjOM&feature=youtu.be


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular