Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानून वापस लेने को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। आज इस आंदोलन का 42वां दिन है। हरियाणा और पंजाब से सभी किसान यहां पर आकर सड़कों पर रह रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तसवीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में बहुत सारे टेंट हाउस देखे जा सकते हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दुनिया के सबसे बड़े आंदोलन की है जो कि दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है।
ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा ये दावा शेयर किया जा रहा है।
इस दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
वायरस पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
सिंघु बॉर्डर पर टेंट हाउस की वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें KERRANELAMASSA नामक वेबसाइट का लेख मिला। इस लेख में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और बताया गया है कि यह तस्वीर भारत के सबसे बड़े कुंभ मेले की है।

Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें agefotostock नामक पेज पर कुंभ मेले की कई तस्वीरें मिली। इन्हीं तस्वीरों में हमें वायरल तस्वीर भी मिली जिसे नीचे देखा जा सकता है।

अधिक खोजने पर हमें फरवरी, 2016 की Kerran elamassa के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में कुंभ मेले की बहुत सारी तस्वीरों को साझा किया गया है जहां पर वायरल तस्वीर भी शेयर की गई है।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने Ville Palonen Photographer से संपर्क किया जिन्होंने इस तस्वीर को खींचा था। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर 2013 में इलाबादाबद में हुए कुंभ मेले के दौरान उनके द्वारा खींची गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि कुंभ मेले की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर का दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। सालों पुरानी तस्वीर को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
KERRANELAMASSA https://kerranelamassa.fi/maha-kumbh-mela-indias-largest-festival/
Agefotostock https://www.agefotostock.com/age/en/Stock-Images/Rights-Managed/PNM-pirm-20130209-sa0146
Facebook https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1684893561756580&id=1398388023740470
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
September 21, 2020
Neha Verma
December 2, 2020
Neha Verma
December 5, 2020