Claim
पाकिस्तान द्वारा ताजमहल पर किए गए हमले का वीडियो।

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या कैंची धाम में पकड़े गए आतंकवादी? वायरल वीडियो का जानें सच
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने“पाकिस्तान ने किया ताजमहल पर हमला” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह जानकारी दी गई हो कि आगरा के ताजमहल पर पाकिस्तान ने हमला किया है।
ताजमहल पर हमले के दावे से वायरल हुए वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें आग बुझाते नजर आ रहे लोगों की गति और चाल अस्वाभाविक लगी, जिसके चलते हमें इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने का शक हुआ।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और वीडियो के की-फ्रेम को विभिन्न AI डिटेक्शन टूल्स पर चेक किया। जांच में पता चला कि वायरल हो रहा वीडियो AI जनरेटेड है।
हाइव मॉडरेशन टूल ने इस वीडियो को 99.5% AI जनरेटेड बताया है।

Undetectable AI टूल ने वीडियो के फ्रेम को 100% AI जनरेटेड बताया है।

WasitAI ने भी इस वीडियो के फ्रेम को AI जनरेटेड बताया है।

Police Commissionerate Agra ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वायरल दावे का खंडन करते हुए 12 मई 2025 को पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि “कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को “पाकिस्तान ने ताजमहल पर करा हमला” लिखकर पोस्ट किया जा रहा है। आगरा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह वीडियो एआई जनरेटेड/फेक है। ऐसे पोस्ट करने वालों के विरुद्ध FIR दर्ज की जा रही है। कृपया इस वीडियो को Post/Share न करें।”

जांच में आगे हमने पाया कि UP Police Fact Check ने भी 12 मई 2025 को ताजमहल पर पाकिस्तान द्वारा हमला किये जाने का खंडन एक्स पोस्ट के जरिये किया है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पाकिस्तान द्वारा ताजमहल पर हमला करने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो AI जनरेटेड है।
पढ़ें: क्या पाकिस्तान के हमले में तबाह हो गया नरेंद्र मोदी स्टेडियम? नहीं, वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है
Sources
Hive Moderation Website
Undetectable AI Website
WasItAI Website
X post by Police Commissionerate Agra on 12th May 2025.
X post by UP Police Fact Check on 12th May 2025.