Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
महिला के साथ गलत हरकत करता दिख रहा शख्स अजरबैजान का प्रधानमंत्री है.
नहीं, यह शख्स अज़रबैजान का प्रधानमंत्री नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ गलत हरकत करते एक बुजुर्ग का वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि यह हरकत कर रहा बुर्जुग अजरबैजान का प्रधानमंत्री है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स अजरबैजान का प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि वहां का एक पूर्व सांसद है. जिसे साल 2021 में महिला के साथ गलत हरकत करने पर न्यू अजरबैजान पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
वायरल वीडियो 19 सेकेंड का है, जिसमें एक बुजुर्ग कैमरे पर कुछ कर रहा होता है. इसी दौरान एक महिला वहां आती है और वह उसके साथ गलत हरकत करता है. इस दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “ये अज़रबैज़ान का प्रधानमंत्री है अली हिदायत असदोव 70 साल का ठरकुल्ला. हरकत खुद देख लो इस छिछोरे की. बाकी किटपिट कितनी भी ऊँची कुर्सी पर बैठ जाये हरकत अपने 9बी वाली ही करेगा”.

अजरबैजान का प्रधानमंत्री बताकर शेयर हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में हमें संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर बीबीसी अजरबैजान की वेबसाइट पर 22 अप्रैल 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि महिला के साथ गलत हरकत करने पर न्यू अजरबैजान पार्टी ने पूर्व सांसद हुसेनबाला मिरालामोव को निष्कासित कर दिया था. इसके अलावा वह जिस अजरबैजान स्टेट ऑयल एंड इंडस्ट्री यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर थे, वहां से भी उन्हें हटा दिया गया था. हुसेनबाला मिरालामोव, कई सालों तक न्यू अजरबैजान पार्टी का संसद में प्रतिनिधत्व कर चुके थे.
खोजने पर हमें एक अन्य वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट 30 अप्रैल 2021 को प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे और घटना की पूरी जानकारी दी गई थी.

रिपोर्ट में बताया गया था कि महिला के साथ बुरी हरकत करने पर अजरबैजान के पूर्व सांसद हुसेनबाला मिरालामोव को उनकी पार्टी न्यू अजरबैजान पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. वह पार्टी में वेटरन कौंसिल के सदस्य थे. इसके अलावा उन्हें अजरबैजान स्टेट ऑयल एंड इंडस्ट्री से भी हटा दिया गया था. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि हुसेनबाला मिरालामोव ने इस घटना को एक साजिश करार दिया था और कहा था कि जिस भी व्यक्ति ने यूनिवर्सिटी कांफ्रेंस के इस वीडियो को प्रसारित किया है, उसका पता लगाया जाना चाहिए.
इसके अलावा, हमने अजरबैजान के पूर्व प्रधानमंत्रियों की लिस्ट भी खंगाली, लेकिन हमें वहां भी हुसेनबाला मिरालामोव का नाम नहीं मिला.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अजरबैजान के प्रधानमंत्री का बताकर वायरल हो रहा वीडियो करीब चार साल पुराना है. इसमें दिख रहा शख्स अजरबैजान का प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि पूर्व सांसद हुसेनबाला मिरालामोव है.
Our Sources
Article Published by BBC Azerbaijan on 22nd April 2021
Article Published by OC Media on 30th April 2021
Runjay Kumar
December 15, 2025
JP Tripathi
December 15, 2025
JP Tripathi
December 13, 2025