Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पाकिस्तानी महिला ने भारत पर हुए हमले का सबूत मांगा तो उसकी पिटाई कर दी गई.
नहीं, वायरल दावा फर्जी है.
सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “एक पाकिस्तानी महिला ने भारत पर हुए हमले का सबूत मांगा तो जवाब में 6–7 पाकिस्तानी मर्दों ने उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए”.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में 23 अप्रैल 2025 को हुई थी, जब कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर किन्नर समुदाय के एक शख्स का अपहरण करने की कोशिश की थी और उसके साथ मारपीट भी की थी.
वायरल वीडियो 1 मिनट 30 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग सलवार-सूट पहनी एक महिला को घसीटकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वे उनके साथ मारपीट भी करते हैं, इतना ही नहीं, बंदूक की नोक पर उसको जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश भी करते हैं. हालांकि, जैसे तैसे वह अपने आप को उनके चंगुल से बचाकर भाग जाती है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “एक पाकिस्तानी महिला ने भारत पर हुए स्ट्राइक्स का सबूत मांगा. जवाब में 6–7 पाकिस्तानी मर्दों ने उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए”.
भारत पर हुए हमले का सबूत मांगने पर पाकिस्तानी महिला की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल में हमें रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाकिस्तान के एक पत्रकार के X अकाउंट से 23 अप्रैल, 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “वेहारी में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने एक किन्नर पर सार्वजनिक रूप से बेरहमी से हमला किया और उसे जबरन गाड़ी में उठाने की कोशिश की. पीड़ित किन्नर ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई. दुखद बात यह रही कि आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और मदद के लिए आगे नहीं आए”.
इसी दौरान हमें ‘Sweet City chishtian” नाम के एक फेसबुक अकाउंट से भी 28 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “23 अप्रैल को आरोपियों ने शहजादी उर्फ रमजान पर सार्वजनिक स्थान पर हमला किया और हवाई फायरिंग करते हुए उसे उठाने की कोशिश की. पीड़ित ट्रांसजेंडर शहजादी के अनुसार, आरोपी राणा फूल, राणा मून और उनके साथियों ने दोस्ती न करने की वजह से उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद दानेवाला थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई”.
आगे कैप्शन में लिखा हुआ था, “आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की विशेष टीमों ने तीन आरोपियों आतिफ, इमरान और ताहिर जावेद को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा”. कैप्शन में यह भी बताया गया कि यह जानकारी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वेहारी के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मोहम्मद अफजल की तरफ से जारी की गई थी.
इसके अलावा, हमने वेहारी पुलिस का फेसबुक अकाउंट भी खंगाला तो हमें 28 अप्रैल 2025 को किया गया पोस्ट मिला, जिसमें हवालात में मौजूद तीन लोगों की तस्वीर भी शामिल थी. साथ ही इस फेसबुक पोस्ट में भी वेहारी के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मोहम्मद अफजल की तरफ से वही जानकारी दी गई थी, जो ऊपर मौजूद है.
हमने अपनी जांच में वेहारी पुलिस से भी संपर्क किया. इस दौरान दानेवाल के एसएचओ काजिम मलिक ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि “यह घटना 23 अप्रैल की है. शहजादी नाम की एक किन्नर ने राणा फूल, राणा मून, राशिद पारो, आतिफ और वकार भट्टी समेत पांच-छह अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, अपहरण करने, फायरिंग करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद दानेवाल पुलिस ने कई धाराओं में शिकायत दर्ज की. जांच में पांच आरोपियों को गिरफ्तार उसे कोर्ट में भी पेश किया. पांच अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही रही है”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों में यह स्पष्ट है कि भारत पर हुए हमले का सबूत मांगने पर पाकिस्तानी महिला की पिटाई का दावा फर्जी है. वेहारी के दानेवाल में 23 अप्रैल की शाम को कुछ लोगों ने उनके साथ न चलने पर एक किन्नर की बेरहमी से पिटाई कर दी थी और उसका अपहरण करने की कोशिश की थी.
Our Sources
Video Posted by a Pakistani Journalist X account on 23rd April 2025
Video Posted by an Facebook account on 28th April 2025
Facebook Post by Vehari Police on 28th April 2025
Telephonic Conversation with Vehari Police, Pakistan
Komal Singh
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025
Salman
June 18, 2025