Claim
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि बेकिंग सोडा खाने से कैंसर का संपूर्ण इलाज हो सकता है। साथ ही कहा जा रहा कि टाटा मेमोरियल के डॉक्टर राजेंद्र ए बड़वे ने इस दावे पर मुहर लगाते हुए इस फॉरवर्ड करने के लिए कहा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा। इसके बाद हमने टाटा मेमोरियल के डॉक्टर राजेंद्र बड़वे से संपर्क किया। उनके सेक्रेटरी अनिल ने बताया, “यह दावा गलत है। डॉ. राजेंद्र ने ऐसे किसी दावे का समर्थन नहीं किया है।” इसके अलावा, पोस्ट में जॉन हॉप्किंग यूनिवर्सिटी के कैंसर एक्सपर्ट डॉ. ची वान डैंग के शोध का जिक्र किया गया है। हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
इसके बाद हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें National Library of Medicine की वेबसाइट पर एक जर्नल मिला। उसके मुताबिक, कैंसर के सेल एसिटिड वातावरण में तेजी से पनपते हैं, ऐसे में बेकिंग सोडा का एल्कलाइन नेचर उसके एसिडिक तत्व को कम कर सकता है। हालांकि, इसका कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण अभी उपलब्ध नहीं है। इसके लिए काफी बड़े पैमाने पर शोध और परीक्षण की आवश्यकता है। इसके अलावा, अमेरिकन मेडिकल वेबसाइट Healthline में छपे एक लेख के मुताबिक, बेकिंग सोडा कैंसर के सेल को बढ़ने से रोक नहीं सकता है और कैंसर के इलाज में इसका प्रयोग करना उचित नहीं है।

पड़ताल के दौरान हमें कैंसर रिसर्च का एक शोध मिला, जिसके मुताबिक, साल 2009 में शोधकर्ताओं ने कैंसर से ग्रसित चूहों को बाइकार्बोनेट का इंजेक्शन देकर ये एक्सपेरिमेंट किया था। इससे ये हुआ कि चूहों में कैंसर के कारण बढ़ रही एसिडिटी तो कम हुई, लेकिन कुल मिलाकर ये रोग को पूरी तरह ठीक नहीं कर सका।
इसके अलावा, बीबीसी द्वा्रा 2017 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें ब्रिटेन सेना की एक अधिकारी नैना हैदर के बारे में बताया गया है कि किस तरह उनके ब्रेस्ट कैंसर का इलाज बेकिंग सोडा की मदद से किया गया था। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 27 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

बता दें, हर घर में आसानी से मिलने वाली चीज बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से जाना जाता है। इसका इस्तेमाल खाने के अलग-अलग व्यंजनों में किया जाता है। साथ ही, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक जैसे गुण होने के कारण ये त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि बेकिंग सोडा से कैंसर के इलाज का दावा करने वाला यह पोस्ट फर्जी है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]