Claim
31 मई तक बैंक खाते में रखें 342 रुपये, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान। कुछ इस तरह की एक खबर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
Verification
वायरल हो रही 4 लाख के नफ़ा नुकसान वाली खबर ढेर सारे लोगों की समझ में शायद ही आई हो। इस खबर के सामने आने पर कुछ लोगों ने यही सोचा कि भला 342 रुपये बैंक खाते में बचाकर रखने से 4 लाख का फायदा हो कैसे सकता है? खबर की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीर को क्रॉप कर आरंभिक खोज शुरू की। हमारी प्राथमिक पड़ताल के बाद आये नतीजे स्क्रीनशॉट में देखे जा सकते हैं।
खोज के दौरान आये शुरूआती नतीजों में कुछ ख़ास हासिल नहीं हो पाया। वायरल हो रही खबर को ट्विटर पर कई बार शेयर किया गया है जिसमें से एक ट्वीट नीचे देखा जा सकता हैं।
पड़ताल के दौरान हमें
आजतक का एक लेख दिखाई दिया। इस लेख में 31 मई तक 330 रुपये बैंक में जमा होने पर कुछ लाभ बताया गया है। लेख के मुताबिक यदि किसी भी वजह से आपके बैंक खाते में 31 मई तक 330 या इससे अधिक रुपये नहीं हैं तो आपको केंद्र सरकार की एक बड़ी स्कीम का फायदा नहीं मिल पायेगा। इस योजना के तहत सरकार 2 लाख रुपये का बीमा कराती है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप 330 या इससे अधिक रुपये खाते में बचाकर रखें नहीं तो इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। लेख ने यह भी बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने मई 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत की थी। यह सरकार का एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म प्लान का मतलब यह होता है कि पॉलिसी धारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है। यह बीमा 18 से 50 साल के किसी भी व्यक्ति द्वारा कराया जा सकता है।
बारीकी से पड़ताल करने पर हमें न्यूज़ 18 इंडिया हिंदी की वेबसाइट पर एक लेख प्राप्त हुआ। लेख अपने शीर्षक ‘
31 मई तक बैंक खाते में रखें 342 रुपये, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान’ से कई दिलचस्प चीजों के बारे में बताता है। लेख के मुताबिक़
PMJJBY और
PMSBY का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है। PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है। जबकि PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए है। कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है। अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके खाते में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा। लेख इसके फायदों के बारे में लिखता है कि एक्सीडेंट में मौत होने पर या दुर्घटना में विकलांग होने की स्थिति में इंश्योरेंस धारक के आश्रित को 2 लाख रुपये देने का प्रावधान है। यदि बीमाधारक विकलांग हो जाता है तो उसे एक लाख रुपये की रकम मिलती है। विस्तृत
लेख इस लिंक पर पढ़ा जा सकता है।
खोज के दौरान हमें
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फॉर्म भी प्राप्त हो गया। दरअसल इस पॉलिसी के तहत 330 रुपये काटे जाते हैं। इसके साथ ही PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए मिलाकर कुल रकम होती है 342 रुपये।
Tools Used
- InVID
- Google Reverse Image
- Twitter Advance Search
Result- Misleading