सोशल मीडिया पर भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया हेड और प्रवक्ता नवीन कुमार ने यह दावा किया कि BBC ने कहा है कि, “भारत ठीक इज़राइल की राह पर आगे बढ़ रहा है, ऐसा भारत जिसको आँखे दिखाना, मौत को दावत देने जैसा है.”
भारत में सोशल मीडिया पर बीबीसी हमेशा राइट विंग के निशाने पर रहता है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई दक्षिणपंथ समर्थक यूजर्स ने दावा किया है कि BBC ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा है कि “भारत ठीक इज़राइल की राह पर आगे बढ़ रहा है. ऐसा भारत जिसको आँखे दिखाना, मौत को दावत देने जैसा है.” भारत में BBC का विरोध कोई नयी बात है. पूर्व में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी कई ऐसे वाकये देखने को मिले जब BBC द्वारा भारतीय मामलों की रिपोर्टिंग पर देश के कई मीडिया संस्थानों ने आपत्ति जताया था.
यह दावा फेसबुक पर भी ख़ासा वायरल है जिसे यहां देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया। लेकिन सर्च परिणामों में हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिसके आधार पर वायरल दावे की सत्यता प्रमाणित हो सके.
इसके बाद हमने BBC की वेबसाइट पर जाकर सर्च फीचर का इस्तेमाल करते हुए कुछ कीवर्ड्स की सहायता से वायरल दावे के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहा। लेकिन बीबीसी हिंदी द्वारा भारत और इजरायल को लेकर प्रकाशित किसी भी लेख में हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद हमने BBC हिंदी की वेबसाइट पर जाकर कीवर्ड सर्च की सहायता से वायरल दावे के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही। लेकिन BBC हिंदी की वेबसाइट पर सर्च फीचर मौजूद नहीं है.
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से वायरल दावे से संबंधित लेख को BBC के डाटाबेस में ढूंढा चाहा। लेकिन वहां भी हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली.
बता दें कि पूर्व में आज तक ने वायरल दावे से मिलते-जुलते एक दावे का फैक्ट चेक किया है. आज तक द्वारा प्रकाशित उक्त फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि BBC ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को इजराइल के रास्ते पर चलने वाला एक ताकतवर देश नहीं बताया है तथा सोशल मीडिया पर भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया हेड और प्रवक्ता नवीन कुमार द्वारा किया गया यह दावा भ्रामक है.
Result: Misleading
Sources:
Official website of BBC
Google Search
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]