शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: क्या पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हुआ हमला? यहाँ...

Fact Check: क्या पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हुआ हमला? यहाँ जानें वायरल वीडियो का सच

Authors

Shaminder started off his career as a freelance journalist for a consulting and research firm. He has been a Political Strategist and Media Manager. Before joining Newschecker, he worked with various reputed media agencies like Daily Post India, PTC News.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हुए हमले का वीडियो।
Fact
वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि जम्मू के गोल गुजराल इलाके का है, जहां जाट दिवस रैली के दौरान युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला हुआ था।

लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीली पगड़ी पहने एक शख्स को भीड़ पीटती नजर आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं।

15 मई 2024 को एक्स यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई जिसकी धुलाई हो रही है ये बंदा पंजाब का मुख्यमंत्री है भगवत मान..रिप्लाई दे दनादन आम आदमी के मुख्यमंत्री की पंजाब में बिना साबुन पानी सड़कों पे… हो रही धुलाई … ये घमंडिया गठबंधन का हिस्सा भी है, जय हो, इनकी सब जगह यही हालत है।’ एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

पंजाब
Courtesy: X/@DilipKu24388061

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 13 अप्रैल 2024 को फेसबुक पेज “JK Rozana News” द्वारा शेयर किये गए पोस्ट में यही वीडियो नज़र आया। पोस्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, यह वीडियो जम्मू में युवा जाट महासभा की रैली में हुए हंगामे का है। इस दौरान युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला हुआ था।

Courtesy: FB/JK Rozana News

जेके लाइव ने अपनी रिपोर्ट में भी इस पूरे मामले को कवर किया था। इस लाइव रिपोर्ट में वायरल वीडियो जैसा ही नजारा देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो जम्मू के गोल गुजराल इलाके का है, जहां युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला हुआ था।

जांच के दौरान हमें इस मामले में अमनदीप सिंह बोपाराय का एक लाइव वीडियो भी मिला, जिसमें अमनदीप ने बताया कि 13 अप्रैल 2024 को जाट दिवस रैली की घोषणा की गई थी और इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने हमला किया था। घटना के बाद अमनदीप सिंह ने कई स्थानीय मीडिया संस्थानों को भी इंटरव्यू दिया था।

Facebook Post Of Amandeep Singh Boparai

पड़ताल के दौरान हमें इस मामले से जुड़ी पंजाब केसरी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट में अमनदीप बोपराय हमले के बाद विरोध प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं। विरोध के दौरान उनका आरोप था कि पाकिस्तान की साज़िश पर युवा जाट सभा की रैली में हंगामा हुआ था।

Punjab Kesari

इस मामले को लेकर न्यूज़चेकर ने जम्मू संवाद के एडमिन से भी संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो जम्मू के गोल गुजराल इलाके का ही है और वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय हैं। अप्रैल में यह वीडियो आम आदमी पार्टी के नेता की पिटाई का बताकर वायरल हुआ था। उस समय पंजाबी भाषा में किए गए फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।

पढ़ें: Fact Check: चुनाव में पीएम मोदी की जीत का दावा करने वाला राहुल गाँधी का यह वीडियो एडिटेड है

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल दावा फर्जी है। वायरल वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि जम्मू के गोल गुजराल इलाके का है, जहां जाट दिवस रैली के दौरान युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला हुआ था।

Result: False

Sources
Facebook video uploaded by JK Rozana News, Dated 13 April 2024.
Media Report by JK Channel, Dated 13 April 2024.
Facebook Post Of Amandeep Singh Boparai, Dated 13 April 2024.
Report published by Punjab Kesari on 13 April 2024.
Video uploaded on YouTube by Jammu Samvad, Dated 13 April 2024.
Phonic conversation with admin of Jammu Samwad.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Shaminder started off his career as a freelance journalist for a consulting and research firm. He has been a Political Strategist and Media Manager. Before joining Newschecker, he worked with various reputed media agencies like Daily Post India, PTC News.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular