Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनातन धर्म को गंदा कहा है.
वायरल वीडियो आधा-अधूरा है.
सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि उन्होंने सनातन धर्म को गंदा कहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है. असल वीडियो में उन्होंने कहा था कि वे भाजपा की और से प्रचारित धर्म को गंदा मानते हैं और भाजपा हिंदू धर्म के खिलाफ है.
वायरल वीडियो 10 सेकेंड का है, जिसमें ममता बनर्जी एक स्टेज से लोगों को संबोधित करते हुए कहती हैं, “जान-बूझकर जो एक गंदा धर्म इन्होंने बनाया, जुमला पार्टी ने बनाया. वो धर्म को हम नहीं मानते”.
वीडियो को भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर करते हुए लिखा है, “ममता बनर्जी के अनुसार सनातन धर्म एक गंदा धर्म है? वोटों की खातिर कितनी और गिरेगी ये घटिया औरत?”

इसके अलावा, इसी तरह के दावों वाले कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

ममता बनर्जी द्वारा सनातन धर्म को गंदा कहे जाने के दावे से वायरल वीडियो की जांच में हमने ममता बनर्जी का फेसबुक अकाउंट खंगाल. इस दौरान हमें 31 मार्च की सुबह को लाइव किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो कोलकाता के रेड रोड में हुए ईद समारोह का था, जिसमें उन्होंने लोगों को संबोधित किया था.

करीब 11 मिनट के इस वीडियो में हमें 8 मिनट 30 सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला. पूरा वीडियो देखने पर हमने पाया कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान राम-वाम कहकर भाजपा और लेफ्ट पार्टियों पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने भाजपा पर राज्य का माहौल ख़राब करने का भी आरोप लगाया था.
भाषण के दौरान ममता ने कहा कि “आप लोगों की तरह मैं भी हर जाति और हर धर्म के लोगों के लिए दुआ करती हूं. आप संविधान को बदल कर ही देश को अलग कर सकते हो. जब एपीजे अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति थे तो वे कौन थे, हिंदू या मुस्लिम? नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ लड़ाई लड़ने वाले शहनाज खान कौन थे, हिंदू थे या मुस्लिम? सारे जहां से अच्छा लिखने वाले इकबाल कौन थे, हिंदू या मुस्लिम?
आगे उन्होंने कहा कि “आर्मी में नौकरी वाले चाहे जिस भी धर्म के हों उनकी एक ही पहचान होती है. देखो स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस ने क्या बोला? मैं स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस का धर्म मानती हूं. लेकिन जानबूझ कर जो एक गंदा धर्म इस जुमला पार्टी ने बनाया है, मैं उसको नहीं मानती हूं. ये तो हिंदू धर्म के भी खिलाफ हैं. हर हिंदू और ईसाई आपके खिलाफ नहीं है, कुछ नेता लोग ये सौदेबाजी करते हैं, लेकिन मैं इस सौदेबाजी को बंद कर दूंगी”.
इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें बताया गया था उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि आम लोग कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं फैलाते. ऐसे दंगे कुछ खास राजनीतिक दलों की ओर से भड़काए जाते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलती हैं, लेकिन विपक्षी दलों की ओर से प्रचार किए जा रहे मार्ग को नहीं मानती और ये प्रचार करने वाले हिंदू धर्म के विरोधी हैं.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी द्वारा सनातन धर्म को गंदा कहे जाने के दावे से वायरल यह वीडियो आधा-अधूरा है. असल वीडियो में उन्होंने भाजपा के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि उनके द्वारा फैलाए जा रहे धर्म को वह नहीं मानती हैं.
Our Sources
Video uploaded by Mamata Banerjee’s Facebook Page on 31st March 2025
Article Published by NBT Hindi on 31st March 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025