दैनिक भास्कर समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर को शेयर कर इसे भरतपुर में हुए प्लेन क्रैश का बताया है.
समाचार एजेंसी ANI ने 28 जनवरी, 2023 को शेयर किए गए ट्वीट्स में मध्य प्रदेश के मुरैना और राजस्थान के भरतपुर में सेना के विमान क्रैश तथा क्षतिग्रस्त विमान के मलबे प्राप्त होने की जानकारी दी है. हालांकि, रक्षा मंत्रालय या सेना द्वारा अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में क्रैश स्थल, समय या क्षति को लेकर काफी भ्रान्ति फैली हुई है. ऐसे में दैनिक भास्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा एक तस्वीर शेयर कर इसे भरतपुर में हुए प्लेन क्रैश का बताया गया है.
Fact Check/Verification
भरतपुर में हुए प्लेन क्रैश का बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर साल 2015 में राजस्थान के ही बाड़मेर में हुए एक प्लेन क्रैश की है.

Deccan Chronicle द्वारा 27 जनवरी, 2015 को प्रकाशित लेख के अनुसार, जोधपुर से उत्तरलाई एयर फ़ोर्स स्टेशन के लिए उड़ा सेना का यह विमान बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसी प्रकार NDTV द्वारा 27 जनवरी, 2015 को प्रकाशित लेख में जोधपुर से उत्तरलाई एयर फ़ोर्स स्टेशन के लिए उड़े MIG-27 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लून सिंह नामक एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की जानकारी दी गई है.

उपरोक्त लेखों में प्रकाशित जानकारी की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें India Today द्वारा 28 जनवरी, 2015 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें राजस्थान के बाड़मेर में MIG-27 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की इस घटना की कई अन्य तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.
India Today द्वारा प्रकाशित साल 2015 में बाड़मेर में हुए विमान हादसे की तस्वीर और वायरल तस्वीर का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि दोनों ही तस्वीरों में दिख रहे विमानों के पिछले हिस्सों पर लिखा सीरियल नंबर (TU 645) एक ही है. बता दें कि सेना ने साल 2019 में Mig-27 विमानों का प्रयोग बंद कर दिया था.

बता दें कि साल 2015 के अप्रैल माह में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में विमान हादसे को लेकर स्पष्टीकरण जारी करते हुए सेना ने बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त विमान का जिक्र किया था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भरतपुर में हुए प्लेन क्रैश का बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर, असल में साल 2015 के जनवरी माह में राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुए Mig-27 विमान की है.
Result: Missing Context
Our Sources
Articles published by Deccan Chronicle and NDTV on 27 January, 2015
Article published by India Today on 28 January, 2015
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in