Fact Check
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए एयर इंडिया फ्लाइट अटेंडेंट्स का नहीं है यह वायरल वीडियो

Claim
वीडियो बनाते नजर आ रहे सभी फ्लाइट अटेंडेंट्स की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत हो गई।
Fact
यह दावा फर्जी है।
Claim
वीडियो बनाते नजर आ रहे सभी फ्लाइट अटेंडेंट्स की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या स्टेज शो के दौरान भीड़ ने कंगना रनौत को दिखाई मिडिल फिंगर? जानें, वायरल दावे का सच
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यशस्वी शर्मा (@yashasviexplorer) द्वारा 9 जून, 2025 को किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट में यह वीडियो मिला। इससे स्पष्ट हो गया कि यह 12 जून, 2025 को हुए एयर इंडिया विमान हादसे से पहले का वीडियो है।

हमने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में देखा कि यशश्वी शर्मा ने कमेंट कर यह स्पष्ट किया है कि वह “सुरक्षित” हैं।
उन्होंने लिखा है, “हमसे संपर्क करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद – मैं सुरक्षित हूं और फिलहाल मुंबई में हूं। जो कुछ हुआ है, उससे मैं बहुत दुखी हूं और मेरा दिल टूट गया है। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।”
हमने देखा कि इस प्रोफ़ाइल से अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे से जुड़ी पोस्ट्स शेयर की गई हैं। यशश्वी शर्मा ने वायरल क्लिप को शेयर कर इस दावे को फेक बताते हुए वीडियो को डिलीट करने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से वायरल क्लिप शेयर करने वाले अकाउंट को “रिपोर्ट” करने और “फर्जी खबरें न फैलाने” का आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में कुल 12 क्रू सदस्यों की मौत हो गई। इनमें विमान के पायलट और को-पायलट सुमित सभरवाल और क्लाइव कुंदर, सैनीता चक्रवर्ती, दीपक पाठक, नगंतोई कोंगब्राइलातपम शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे। पूरी सूची यहाँ देखी जा सकती है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए एयर इंडिया फ्लाइट अटेंडेंट्स नहीं हैं।
पढ़ें: मगरमच्छ की पीठ पर बैठे पुजारी का यह वीडियो AI जनरेटेड है
Sources
Instagram Post By @yashasviexplorer, Dated June 9, 2025
Report By Mint, Dated June 13, 2025