Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
आज 14 अप्रैल के दिन देशभर में बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया मीडिया पर एक बच्चे की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर बाबा साहेब अंबेडकर के बचपन की तस्वीर है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा जा रहा है, ‘जय भीम, क्रांतिकारी जय भीम साथियों। जय भीम का नारा दुनिया में सबसे प्यारा। दुनिया में सबसे सुंदर मेरे बाबा साहेब अंबेडकर की बचपन की तस्वीर।
CrowdTangle पर मिले डाटा के मुताबिक इस वायरल तस्वीर को सैकड़ों लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। फेसबुक पर Vinod Ingle की पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और शेयर मिले हैं। लेख लिखे जाने तक वायरल तस्वीर को 1.3k लाइक्स और 367 शेयर मिले थे। फेसबुक पोस्ट का अर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है। फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट NDTV की वेबसाइट पर मिली। जिसे 15 अप्रैल 2012 को प्रकाशित किया गया था।
इस रिपोर्ट में 27 साल के अजय बरोडे पाटिल के बारे में बताया गया है, जो कि लातूर निवासी हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अजय, दिवंगत कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अजय ने विलासराव देशमुख की बहुत सारी तस्वीरों और वीडियोज का कलेक्शन जमा कर रखा है। वायरल तस्वीर भी उसी में से एक है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Jansatta की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। जिसे 28 अप्रैल 2018 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक वायरल तस्वीर बाबा साहेब अंबेडकर की नहीं है। वायरल तस्वीर दिवंगत कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से हर महीने अंग्रेजी पत्रिका Maharashtra Ahead निकाली जाती थी। इस सरकारी मैगजीन में एक पेज पर बाबा साहेब अंबेडकर के बचपन की तस्वीर छापी जानी थी। लेकिन गलती से वहां पर दिवंगत कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बचपन की तस्वीर छाप दी गई। तभी से ये तस्वीर वायरल हो गई। 2019 में कुछ खबरों में भी इस तस्वीर को बाबा साहेब अंबेडकर का बताकर प्रकाशित किया गया था।
महाराष्ट्र की कांग्रेस नेता Varsha Gaikwad ने भी 2018 में इस मैगजीन की तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके इस गलती पर नाराजगी जताई थी। उस समय राज्य में बीजेपी और शिवसेना की सरकार थी। इस गलती पर दोनों ही पर्टियों की उस समय काफी किरकिरी हुई थी। सभी ने इस गलती को बाबा साहेब अंबेडकर और विलासराव देशमुख का अपमान बताया था।
छानबीन के समय हमें इस घटना से जुड़ी India today की एक रिपोर्ट मिली। जिसे 27 अप्रैल 2018 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार की इस गलती पर विलासराव के बड़े बेटे और बाबा साहेब अंबेडकर के पोते ने प्रतिक्रिया दी थी। दोनों ने इस गलती पर नाराजगी जताते हुए इसे बाबा साहेब अंबेडकर और विलासराव देशमुख का अपमान अपमान बताया था।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीर बाबा साहेब अंबेडकर की नहीं है। बल्कि वायरल तस्वीर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बचपन की तस्वीर है। जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Read More : क्या पश्चिम बंगाल हिंसा में घायल हुए CISF जवान की है यह वायरल तस्वीर?
Claim Review: बाबा साहेब अंबेडकर के बचपन की है यह वायरल तस्वीर। Claimed By: वायरल पोस्ट,सोशल मीडिया Fact Check: Misleading |
Twitter –https://twitter.com/VarshaEGaikwad/status/989887999956733955
NDTV –https://www.ndtv.com/india-news/he-may-be-vilasrao-deshmukhs-biggest-fan-496895
.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Arjun Deodia
March 24, 2023
Preeti Chauhan
April 27, 2020
Arjun Deodia
October 14, 2022