Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार में महिलाओं ने सिंदूर बांट रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी.
यह वीडियो पांच साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में महिलाओं ने सिंदूर बांट रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पांच साल पुराना है.
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि इस ऑपरेशन की सफलता को लोगों तक पहुंचाने की तैयारी के तहत भाजपा ने महिलाओं को सिंदूर बांटने का कार्यक्रम तय किया था. हालांकि, भाजपा ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा कि पार्टी ने घर-घर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है.
वायरल वीडियो करीब 33 सेकेंड का है, जिसमें कुछ महिलाएं भाजपा की एक प्रचार गाड़ी के सामने गंदी-गंदी गालियां देती नजर आ रही हैं और गाड़ी के ड्राइवर को वहां से जाने के लिए भी कहती हैं. इसके बाद कुछ महिलाएं गाड़ी पर लगे पोस्टर भी फाड़ देती हैं.
इस वीडियो को फेसबुक पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बिहार में भाजपा के पदाधिकारी सिंदूर बांट रहे थे तो बिहार की महिलाओं ने जमकर की ठुकाई. भाजपा भगाओ देश बचाओ”.
बिहार में महिलाओं द्वारा सिंदूर बांट रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की पिटाई किए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक X अकाउंट से 25 अक्टूबर, 2020 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला.
इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “मुज़फ़्फ़रपुर के कुढ़नी से BJP विधायक केदार प्रसाद गुप्ता की प्रचार गाड़ी एक गाँव में पहुँची तो महिलाओं ने इतनी गंदी-गंदी गालियाँ दीं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. महिलाओं ने गाड़ी पर लगे पोस्टर फाड़ डाले और गाड़ी को भागने पर मजबूर कर दिया”.
इसके अलावा, हमें एक अन्य X अकाउंट से भी पोस्ट किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे 25 अक्टूबर 2020 को पोस्ट किया गया था. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे बिहार के मुजफ्फरपुर से कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता की प्रचार गाड़ी को महिलाओं द्वारा भगाने का ही बताया गया था. इसके अलावा, वीडियो में लोग “केदार गुप्ता मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
जांच में हमें जनसत्ता की वेबसाइट पर भी 25 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान कुढ़नी से भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की गाड़ी एक गांव में दाखिल होने लगी तो गांव के लोगों ने वापस जाने को कहा और गंदी गंदी गालियां दी. गांव के लोग विकास कार्य नहीं होने से नाराज थे.
इसके अलावा, हमने अपनी जांच में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के स्थानीय पत्रकार सत्यम सोनी से भी संपर्क किया. उन्होंने भी हमें बताया कि यह वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब कुछ महिलाओं ने तत्कालीन कुढ़नी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद की गाड़ी को अपने गांव से भगा दिया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार में महिलाओं द्वारा सिंदूर बांट रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की पिटाई किए जाने के दावे से शेयर किया गया वीडियो करीब पांच साल पुराना है.
Our Sources
Video Posted by X accounts on 25th Oct 2020
Article Published by Jansatta on 25th Oct 2020
Telephonic Conversation kudhni journalist satyam soni
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
July 11, 2025
Runjay Kumar
July 11, 2025
Runjay Kumar
July 11, 2025